आखिरी सप्ताह में रहेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी हवा बिखर रही है। जब उत्तरी हवाएं चलती हैं तो उस समय सर्दी ज्यादा होती है। इस समय मध्यभारत पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस समय कभी हवा का रुख उत्तर पूर्वी, तो कभी उत्तर पश्चिमी, दिन में कई बार दक्षिण पूर्वी हो रहा है, इसलिए अभी तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है। 22 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, इसके बाद 25 जनवरी के आसपास हवा का रुख फिर से उत्तरी होने की संभावना है, ऐसे में 26 जनवरी से सर्दी में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
संभाग में ऐसी रही पारे की चाल
सागर 29.0 14.0
टीकमगढ़ – 27.1 11.3
दमोह – 28.0 13.4
छतरपुर – 25.8 9.6
खजुराहो – 28.2 12.2
(नोट -तापमान डिग्री सेल्सियस में है)