scriptसागर में हो सकेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन से वायरस के जांच, आसानी से पता लगाई जा सकेगी बीमारी | Patrika News
सागर

सागर में हो सकेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन से वायरस के जांच, आसानी से पता लगाई जा सकेगी बीमारी

डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में किसी भी बीमारी के वायरस की जांच के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस), संगर सिक्वेंसिंग और आरटी-पीसीआर जैसी मशीनें एक माह पहले स्थापित की गई हैं।

सागरOct 25, 2024 / 07:14 pm

रेशु जैन

machine

machine

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में स्थापित हुई नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग और संगर सिक्वेंसिंग मशीन, कार्यशाला में दिया जा रहा प्रशिक्षण

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में किसी भी बीमारी के वायरस की जांच के लिए नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस), संगर सिक्वेंसिंग और आरटी-पीसीआर जैसी मशीनें एक माह पहले स्थापित की गई हैं। इन मशीनों का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा, इसका प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया जा रहा है। जैवप्रौद्योगिकी विभाग एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च के सहयोग से अत्याधुनिक जैव प्रौद्योगिकी उपकरणों पर पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को हुआ। इन मशीनों से किसी भी जीव-जंतु का पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग पता किया जा सकेगा। अब तक मौजूद मशीनों से एक स्तरीय परीक्षण ही संभव था, जिसका पूरा जीनोम पता करने के लिए महीनों या वर्षों लग जाते थे।
वायरस का बायोडाटा होता है जीनोम सीक्वेंसिंग
जीनोम सीक्वेंसिंग एक तरह से किसी वायरस का बायोडाटा होता है। कोई वायरस कैसा है, किस तरह दिखता है, इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है। इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है। वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते हैं। इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है। अब इन मशीनों की सहायता से सागर में ही वायरस की जांच हो सकेगी। असल में, मानव कोशिकाओं के भीतर आनुवंशिक पदार्थ होता है जिसे डीएनए, आरएनए कहते हैं। इन सभी पदार्थों को सामूहिक रूप से जीनोम कहा जाता है। वहीं स्ट्रेन को वैज्ञानिक भाषा में जेनेटिक वैरिएंट कहते हैं।
विशेषज्ञ दे रहे हैं प्रशिक्षण
जैव प्रौद्योगिकी विभाग में हाल ही में स्थापित की गई मशीनों का प्रशिक्षण थर्मोफिशर साइंटिफिक के विषेशज्ञ डॉ. विशाल धर, डॉ. नवीन एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अरूप आर्चाय दे रहे हैं। रंगनाथन भवन में उद्धाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. वैज्ञानिक प्रो. एसपी व्यास ने यह कार्यशाला कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली बीमारियों के कारणों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही कृषि को प्रभावित करने वाले विभिन्न सूक्ष्म जीवों के सम्पूर्ण जिनोम सिक्वेंस का पता लगा कर उनसे लडऩे के तरीकों को खोजा जा सकता है।
8 राज्यों के विद्यार्थी ले रहे प्रशिक्षण
कार्यशाला के संयोजक डॉ. सीपी उपाध्याय ने बताया सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विद्यार्थियों को एनजीएस और क्यूआरटीपीसीआर के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में आठ राज्यों से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजक सचिव डॉ आरके कोइरी हैं।

Hindi News / Sagar / सागर में हो सकेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन से वायरस के जांच, आसानी से पता लगाई जा सकेगी बीमारी

ट्रेंडिंग वीडियो