खिमलासा क्षेत्र के बसाहारी गांव निवासी 45 वर्षीय भूरीबाई अहिरवार दोपहर करीब 12 बजे रस्सी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने सिसकते हुए परिसर में लगे पेड़ से फंदा बनाया और गले में डालने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौडकऱ उसे पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मी उसे पकडकऱ कलेक्टर के पास पहुंचे, जहां महिला ने बताया कि जमीन पर कब्जा हटाने के लिए वह पिछले 4-5 सालों से राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों के चक्कर लगा चुकी है। जिला से लेकर भोपाल तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। महिला ने कहा कि 2001-02 में उसे सरकारी पट्टा मिला था, इस बीच एक महिला ने उसके पति को बहलाकर पट्टे की जमीन अपने नाम करवा ली, पति भी आठ-दस साल से गायब है लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही।
एक साथ बैठे रहे कलेक्टर-एसपी
वहीं इस घटना के कुछ देर बाद एक शिक्षक ने भी जनसुनवाई के हॉल में खुद के ऊपर केरोसिन तेल अपने ऊपर उड़ेल लिया, गनीमत रही कि शिक्षक आग लगाता उसके पहले सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया। हालांकि शिक्षक किस तरह की समस्या से परेशान था, इसकी जानकारी पता नहीं चल पाई। वहीं एक के बाद एक हुई दो घटनाओं के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर बुला लिया। पूरी जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर-एसपी बैठे रहे।