scriptपत्नी की गर्दन काटकर हत्या करने वाले बुजुर्ग को पकडऩे अब बैंक खाते की निगरानी | Patrika News
सागर

पत्नी की गर्दन काटकर हत्या करने वाले बुजुर्ग को पकडऩे अब बैंक खाते की निगरानी

राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टेहरा-टेहरी गांव में पत्नी की हंसिया से गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति का पुलिस को 19 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। घटना के बाद आरोपी की तलाश करने पुलिस ने जंगल, आसपास के गांव सहित

सागरDec 17, 2024 / 11:40 am

Madan Tiwari

जंगल के साथ आसपास के गांव और तमाम संभावित जगह खाक छानी, लेकिन नहीं मिला आरोपी का सुराग

सागर. राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टेहरा-टेहरी गांव में पत्नी की हंसिया से गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी पति का पुलिस को 19 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। घटना के बाद आरोपी की तलाश करने पुलिस ने जंगल, आसपास के गांव सहित उन तमाम जगहों पर दबिश दी, जहां उसके छिपे होने की आशंका थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसके बाद अब पुलिस उसके बैंक खाते की निगरानी कर रही है, जिससे रुपए निकलने पर शायद उसकी लोकेशन की जानकारी मिल सके।

– यह है मामला

27 नवंबर को टेहरा-टेहरी गांव निवासी 65 वर्षीय राधारानी साहू का लहुलुहान आधा धड़ उन्हें घर की दहलान में पड़ा मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने सर्चिंग की तो महिला का सिर घर से करीब 600 मीटर दूर ज्वालादेवी मंदिर मार्ग पर स्थित पेड़ पर लड़का मिला। पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात मृतका की हत्या उसी के पति 70 वर्षीय खूबचंद साहू ने की थी। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। घटना के पहले भी दोनों के बीच देर रात विवाद हुआ और आरोपी ने हंसिया मार-मारकर पत्नी की गर्दन धड़ से अलग कर दी।

– किसी से संपर्क नहीं, न फोन उपयोग कर रहा

राहतगढ़ थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से फरार हुए आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है। वह न तो अब किसी के संपर्क में आया है और न ही वह मोबाइल फोन उपयोग करता है, जिसके कारण अब तक यह पता नहीं चल सका कि वह कहां। चूंकि उसे शासन की वृद्धावस्था पेंशन मिलती है तो हो सकता है कि रुपयों की जरूरत पडऩे पर वह बैंक खाते से रुपए निकाले, इससे उसकी लोकेशन पता चल जाएगी और गिरफ्तारी हो सकेगी।

Hindi News / Sagar / पत्नी की गर्दन काटकर हत्या करने वाले बुजुर्ग को पकडऩे अब बैंक खाते की निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो