डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी कम होने से हमें ठगी का डर हमेशा लगा रहता था, लेकिन अब पत्रिका रक्षा कवच के तहत साइबर ठगी के तरीके व बचाव की जानकारी मिलने से हम सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मनीष जैन, व्यापारी
इकवाल खान, व्यापारी
बहादुर सिंह ठाकुर, ग्राहक
सागर. डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया पुलिस नहीं अपनाती है। यह पूर्णत: साइबर ठगो का गढ़ा हुआ शब्द है। जिसके जाल में फंसाकर वे लोग मेहनत की कमाई को ठगने का काम करते हैं। इंटरनेट की बढ़ते इस्तेमाल को लेकर साइबर सुरक्षा से जागरूक होने की जरूरत है।
सागर•Dec 17, 2024 / 12:14 pm•
रेशु जैन
patrika_ebc369
Hindi News / Sagar / डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई प्रक्रिया पुलिस नहीं अपनाती, साइबर ठगों से बचने के लिए रहें जागरूक