विवि खेल मैदान पर तृतीय गौर क्रिकेट टूर्नामेंट-2020 का हुआ शुभारंभ
सागर•Feb 27, 2020 / 10:56 pm•
Sanket Shrivastava
5 विकेट से जीती वार्ड-28
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर गुरुवार से तृतीय गौर क्रिकेट टूर्नामेंट-२०२० का शुभारंभ हुआ। विशेष सत्र न्यायाधीश डीके नागले और केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. आरपी तिवारी की उपस्थिति में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच अधिवक्ता एकादश व स्कूल शिक्षा विभाग एकादश के बीच खेला गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। प्रवीण लोकरस सर्वाधिक 77 रन की पारी खेली। संदीप व मनीष मिश्रा ने क्रमश: 23 व 22 रन बनाए। स्कूल शिक्षा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अशोक, मनीष व विकास ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्कूल शिक्षा विभाग एकादश की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और अधिवक्ता एकादश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। स्कूल शिक्षा एकादश की ओर से देवांश केवट ने सर्वाधिक ६० रन बनाए जबकि मनीष ने ३६ रनों की नाबाद पारी खेली। अधिवक्ता टीम की ओर से प्रवीण व रमेश ने 2-2 विकेट लिए। देवांश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर आयोजन के अजय श्रीवास्तव, डॉ. सुशील गुप्ता, बीडी पाठक, डॉ. पूर्वा जैन, संजय दादर, एलके चौरसिया उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संयोजक डॉ. राजू टंडन ने बताया कि अगला मैच विवि से संबद्ध महाविद्यालय और एमपीईबी के बीच शुक्रवार की सुबह 10 बजे खेला जाएगा।
Hindi News / Sagar / स्कूल शिक्षा विभाग एकादश ने अधिवक्ता एकादश को 6 विकेट से हराया