युवा ना उठाएं जोखिम
पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट करने वाले लोग शेयर में खुद ही पैसा लगाकर उसकी कीमत बढ़ा देते हैं। जिसकी वजह से बाजार में निवेश रिटर्न और कीमत देखकर निवेश करने लगते हैं। पेनी स्टॉक्स के शेयरों में तेजी आने लगती है। ऐसे समय में पेनी स्टॉक्स को ऑपरेट करने वाले शेयर को बेच देते हैं और मुनाफा कमा लेते हैं। ऐसे में निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है।
पेनी स्टॉक शेयरों को खरीदने देते हैं लालच
पेनी स्टॉक शेयर को खरीदने के लिए लालच दिया जाता है। ये सभी शेयर ऑपरेटर बेस्ड होते हैं। ये शेयर बहुत तेजी से बढ़ते हैं और बहुत तेजी से गिर जाते हैं। सागर में ही हजारों युवा लालच में आकर ऐसे शेयर खरीद लेते हैं, लेकिन इन्हें खरीदने के पहले पूरी जारकारी होना चाहिए। कई बार लालच देने के लिए आम जनता को मैसेज भी किए जाते हैं, उदाहरण के लिए कोई शेयर 3 रुपए में दिया जाता है और बोला जाता है कि एक माह बाद 30 रुपए का हो जाएगा। लोगों यह सोचना चाहिए कि इतना अधिक मुनाफा नहीं, बल्कि लालच दिया जा रहा है। ऐसे शेयर में निवेश सोच समझकर करना चाहिए। भरत जैन, शेयर मार्केट एक्सपर्ट
ऐसे रखें सावधानी
– ऐसे में निवेशकों को संभलकर रहने की जरूरत और बेस्ट क्वालिटी शेयरों पर निवेश करना चाहिए। – अगर बाजार में यहां से गिरावट आई तो पेनी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नुकसान होगा। – पेनी स्टॉक्स में निवेश से पहले कंपनी के गुड मैनेजमेंट, बिजनेस और आउटलुक को देखना बहुत जरूरी है। – ऐसा नहीं है कि सभी पेनी स्टॉक्स में निवेश करना खराब होता है, यह देंखे कि भविष्य कैसा रहेगा। बिजनेस कितना कर्ज है ये सब पहले देख लें उसके बाद ही उस पेनी स्टॉक में निवेश करें।