scriptमून स्टार क्लब को हराकर क्रिश्चयन क्लब सेमीफाइनल में | Patrika News
सागर

मून स्टार क्लब को हराकर क्रिश्चयन क्लब सेमीफाइनल में

सागर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए सागर. कजलीवल मैदान पर आयोजित हो रहे सागर लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला सागर फुटबाॅल एकेडमी व सनातन फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सनातन फुटबाॅल क्लब ने तीन गोल से मैच जीता। सनातन क्लब की […]

सागरDec 19, 2024 / 06:24 pm

नितिन सदाफल

दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए

दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए

सागर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए

सागर. कजलीवल मैदान पर आयोजित हो रहे सागर लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। पहला मुकाबला सागर फुटबाॅल एकेडमी व सनातन फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सनातन फुटबाॅल क्लब ने तीन गोल से मैच जीता। सनातन क्लब की ओर से आदित्य, विपुल व नितेश ने शानदार गोल किए। दूसरा मुकाबला मून स्टार फुटबाॅल क्लब व क्रिश्चयन क्लब के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ट्राई ब्रेकर से मैच का निर्णय हुआ, जिसमें क्रिश्चियन क्लब के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
पहले मैच के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव राठौर, विशेष अतिथि ट्विंकल सक्सेना, मुख्य निर्णायक सावन खान, निर्णायक कलीम खान, विक्की थे। दूसरे मैच में मुख्य निर्णायक दविंदर सिंह भाटिया, सहायक निर्णायक सावन खान, चौथे अंपायर की भूमिका में सत्यम व नानू थे। इस मौके पर शैलेंद्र तोमर, हेमंत, रवि तोमर, विशाल तोमर, अभिषेक रजक, नितिन सोनी, सूरज घोसी, सोनिल पाठक, अभिषेक साहू उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / मून स्टार क्लब को हराकर क्रिश्चयन क्लब सेमीफाइनल में

ट्रेंडिंग वीडियो