scriptइलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नहीं चार्जिंग स्टेशन, घरों के मीटरों से कर रहे चार्ज | Patrika News
सागर

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नहीं चार्जिंग स्टेशन, घरों के मीटरों से कर रहे चार्ज

अलग से लगवाना पड़ता है मीटर, लेकिन नहीं लिए जा रहे कनेक्शन

सागरJan 18, 2025 / 12:06 pm

sachendra tiwari

No charging stations for electric vehicles, charging from home meters

सड़कों पर दौड़ते इलेक्ट्रिक आटो

बीना. शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन चार्जिंग की व्यवस्था शहर में कहीं नहीं है और घरों में लगे मीटर से ही वाहन चार्ज किए जा रहे हैं। जबकि कई माह पूर्व ही बिजली कंपनी ने वाहनों को चार्ज करने अलग से मीटर लगवाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
शहर में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो हो चुके हैं और लोग इलेक्ट्रिक कार भी खरीद रहे हैं, लेकिन चार्जिंग स्टेशन एक भी नहीं है। व्यावसायिक वाहन चार्ज करने के लिए लोग घरों में लगे मीटरों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे इनकी चार्जिंग महंगी पड़ रही है। इसके लिए वाहन मालिक को अलग से मीटर लगवाना पड़ता है, लेकिन यह कनेक्शन कोई नहीं ले रहा है।
7 से 8 यूनिट बिजली की होती है खपत
जानकारी के अनुसार घरों में गाड़ी चार्ज करने पर 7 से 8 यूनिट बिजली जलती है, जिससे यह महंगा पड़ता है। यदि चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएं, तो यह सस्ता पड़ेगा। साथ ही यह सुरक्षित भी होगी।
दो चार्जिंग स्टेशन के लिए हुए आवेदन
शहर में दो चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली कंपनी में आवेदन आए हैं, जिसमें एक स्टेशन रोड और दूसरा कुरवाई रोड के लिए है। राशि जमा होने के बाद यहां कनेक्शन दिए जाएंगे।
बिजली कंपनी दे रही सुविधा
चार्जिंग स्टेशन बनाने वालों के लिए बिजली कंपनी भी सुविधा दे रही है, कनेक्शन लेने वालों के लिए सिर्फ कनेक्शन की राशि देना होगी। यदि ट्रांसफॉर्मर लगाने की जरूरत पड़ेगी, तो कार्य बिजली कंपनी की तरफ से किया जाएगा, इसके लिए कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति से राशि नहीं ली जाएगी।
आए हैं दो आवेदन
चार्जिंग स्टेशन के लिए दो आवेदन हैं और राशि जमा होने पर कनेक्शन दिए जाएंगे। घरों में व्यावसायिक वाहन चार्ज करने के लिए अलग से कनेक्शन लेना जरूरी है।
बीएस तोमर, एइ, बिजली कंपनी

Hindi News / Sagar / इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नहीं चार्जिंग स्टेशन, घरों के मीटरों से कर रहे चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो