सिटी स्टेडियम से मिलने वाले रेवेन्यू से होगा खेल सुविधाओं का विकास, प्रतिभाओं को निखारेंगे
स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 34वीं बैठक हुई, अनियमितता करने वाली एजेंसी होंगी ब्लैक लिस्टेड सागर. सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 34वीं बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने रेवेन्यू मॉडल पर तैयार किए गए […]
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 34वीं बैठक हुई
स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 34वीं बैठक हुई, अनियमितता करने वाली एजेंसी होंगी ब्लैक लिस्टेड सागर. सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में गुरुवार को कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 34वीं बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने रेवेन्यू मॉडल पर तैयार किए गए सभी प्रोजेक्ट्स द्वारा होने वाली आय से उक्त प्रोजेक्ट को और अपग्रेड करने के लिए परियोजना तैयार करें। सिटी स्टेडियम से मिलने वाले रेवेन्यू से स्टेडियम में अन्य खेल सुविधाओं का विकास किया जाए ताकि खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके। अत्याधुनिक स्टेडियम राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए हर प्रकार से तैयार रहे। उन्होंने बैठक में प्रस्तुत एजेंडा पर चर्चा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्य डायरेक्टर्स सागर की नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ऐसे लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का सुझाव दें जो अन्य शहरों में सफलता के साथ संचालित हैं। स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं की एक टाइम लाइन तैयार करें, इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। शहर के विद्यार्थियों को खेल परिसर की खेल सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा शहर की मॉनिटरिंग को और बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों से संवाद स्थापित करें। सूचना का आदान-प्रदान त्वरित रूप से करें। स्मार्ट सिटी अंतर्गत अनुबंधित ऐसी एजेंसी जिनके कार्यों में अनियमितता या लापरवाही पाई जा रही है उन्हें टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट करें।
Hindi News / Sagar / सिटी स्टेडियम से मिलने वाले रेवेन्यू से होगा खेल सुविधाओं का विकास, प्रतिभाओं को निखारेंगे