सागर. उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित दीनदयाल नगर मार्केट काली कमेटी ने शारदीय नवरात्र में माता के विराट रूप की झांकी सजाई है। यहां विराजमान की गई माता की प्रतिमा में 10 मुख हैं। कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बामौरा ने बताया कि पिछले वर्ष 25 सिर और 50 भुजाएं वाली प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस वर्ष भी माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना की गई है।
सागर•Oct 05, 2024 / 01:44 am•
Suryakant Pauranik
दीनदयाल नगर में माता के 10 मुख वाली प्रतिमा की स्थापना
Hindi News / Sagar / मां दुर्गा के विराट स्वरूप के हो रहे दर्शन, माता के 10 मुख की प्रतिमा बनी आकर्षण