गुरुवार रात बदमाशों ने अपनी जुगाड़ का यही प्रयोग शहर के तीनबत्ती स्थित एक एटीएम पर किया, लेकिन एटीएम मशीन में छेड़छाड़ होते देख आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने एटीएम का दरवाजा बाहर से बंद किया और दोनों को कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया। वहीं शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र स्थित भैंसा पहाड़ी निवासी 21 वर्षीय दीक्षा पुत्री दिलीप कुमार खंगार गुरुवार की रात करीब 8 बजे तीनबत्ती के पास स्थित एसबीआई के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। दीक्षा ने 4 हजार रुपए निकाले, लेकिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी मशीन से रुपए नहीं निकले। वह कुछ देर तक रुपए निकलने का इंतजार करती रही। इसके बाद वह एटीएम के पास ही खड़ी हो गई। इसी बीच वहां 2 बदमाश आए और वह एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने लगे। दीक्षा ने उन्हें देख शोर मचाया और लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया।
100 पट्टी, एक कार की जब्त
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) निवासी राजथल जिला हिसार हरियाणा व अभिषेक पुत्र जयभगवान नायक निवासी बालाजी नगर उदयपुर रोड जिला कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। रात करीब 8 बजे दोनों बदमाशों को पकडऩे के बाद कोतवाली थाना पुलिस उनसे पूरी रात पूछताछ करती रही, लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी। जबकि गिरफ्तारी के समय यह अनुमान था कि बदमाशों से अंतरराज्यीय चोरियों का खुलासा हो सकता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सनमाइका के 100 से ज्यादा बैंड, एक कार व एक हजार रुपए जब्त किए हैं। – आरोपियों को जेल भेज दिया है इसके अलावा कहीं अन्य जगह किसी वारदात के संबंध में आरोपियों ने नहीं बताया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
नवीन जैन, थाना प्रभारी, कोतवाली