scriptजनपद अध्यक्ष ने कहा: लाड़ली बहना सीएम के कार्यक्रम में आने से मना करें, तो कह देना रुपए मिलना हो जाएंगे बंद | Patrika News
सागर

जनपद अध्यक्ष ने कहा: लाड़ली बहना सीएम के कार्यक्रम में आने से मना करें, तो कह देना रुपए मिलना हो जाएंगे बंद

चार सितंबर को बीना आएंगे सीएम, आठ साल बाद बिना चुनावी सभा के सीएम का पहला दौरा

सागरAug 28, 2024 / 12:51 pm

sachendra tiwari

CM will come to Bina on 4th September

बैठक में चर्चा करते हुए

बीना. शहर के लोगों की लंबे समय से चली आ रहीं मांगों को पूरा करने के लिए चार सितंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव बीना आएंगे। यह करीब आठ साल बाद पहला मौका होगा, जब बिना कोई चुनावी सभा के सीएम बीना आएंगे। यह कार्यक्रम केवल बीना विधानसभा स्तरीय है, जिसमें दूसरी विधानसभा के लोगों को नहीं बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाना प्रशासन व पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए मंगलवार को कृषि उपज मंडी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक निर्मला सप्रे व एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पंचायत सचिव, नपा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली।
एसडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है ऐसे सभी हितग्राहियों को सीएम के कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायत सचिवों को तय संख्या से ज्यादा लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है, ताकि तय संख्या में लोग सीएम के कार्यक्रम में पहुंच सके। उन्होंने बताया कि खिमलासा, भानगढ़ की ओर से आने वाली बसों के लिए सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, गल्र्स कॉलेज में पार्किंग व्यवस्था की गई है, इसलिए बसें लोगों को बस स्टैंड तक छोड़ेगी, वहां से शहर में आने की अनुमति किसी भी बस को नहीं रहेगी। इसके अलावा आगासौद की ओर से आने वाली बसों के लिए श्री कटरा स्वामी मंदिर के पास पार्किंग दी गई है। खुरई रोड से आने वाली बसों के लिए मॉडल स्कूल के सामने पार्किंग दी गई है। इसके अलावा कुरवाई रोड की ओर से आने वाली वाली बसें गांधी तिराहा तक आएंगी, जिसके लिए आरपीएफ मैदान में पार्किंग दी गई है। वीवीआइपी पार्किंग मंडी के अंदर ही दी गई है। लोगों को लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद, एनआरएलएम, एनआरएलयू को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीइओ पीसी शर्मा ने कहा कि लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बिना चुनावी सभा के करीब आठ साल बाद कोई सीएम बीना आ रहे हैं, जो निश्चित ही कुछ बड़ी घोषणाएं बीना के लिए करेंगे। जनपद सीइओ राजेश पटैरिया ने कहा कि कार्यक्रम विधानसभा स्तरीय है, इसमें कुछ गांव खुरई तहसील से भी आते हैं, इसलिए खुरई ब्लॉक के कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं। जनपद अध्यक्ष उषा राय ने कहा कि यदि लाड़ली बहना कार्यक्रम में आने से मना करें, तो उनसे कहना कि कार्यक्रम में नहीं गईं तो लाड़ली बहना के रुपए मिलना बंद हो जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह, शशि कैथोरिया, विजय हुरकट, राजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
विधायक ने कहा महिलाओं की भागीदारी अच्छी होना चाहिए

विधायक ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी होना चाहिए। क्योंकि सरकार की ओर से लाड़ली लक्ष्मी योजना व लाड़ली बहना योजना का लाभ कई हितग्राहियों को दिया जा रहा है, जिन्हें कार्यक्रम में बुलाया जाए। सीएम बीना के लिए बहुत कुछ देने के लिए आ रहे हैं।

Hindi News/ Sagar / जनपद अध्यक्ष ने कहा: लाड़ली बहना सीएम के कार्यक्रम में आने से मना करें, तो कह देना रुपए मिलना हो जाएंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो