scriptरेलवे गेट के पास अचानक बंद हुई बस, नहीं निकल सके भारी वाहन, लगा जाम | Patrika News
सागर

रेलवे गेट के पास अचानक बंद हुई बस, नहीं निकल सके भारी वाहन, लगा जाम

बस को धक्का देकर बड़ी मशक्कत के बाद हटाया, रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक से हटवाए वाहन

सागरDec 19, 2024 / 12:05 pm

sachendra tiwari

The bus suddenly stopped near the railway gate, heavy vehicles could not pass, there was a jam.

गेट से बस हटाने के लिए धक्का देते हुए

बीना. खिमलासा रेलवे गेट के पास बुधवार की सुबह अचानक बस खराब हो गई, जिससे रेलवे ट्रैक तक पर वाहन खड़े हो गए थे। रेलवे ट्रैक पर जाम न लगे इसके लिए वहां से धीरे-धीरे वाहन निकलवाए गए और फिर बस को धक्का देकर गेट से दूर किया गया।
बुधवार सुबह 11.45 बजे खिमलासा से बस स्टैंड की ओर आ रही एक बस अचानक गेट के पास बंद हो गई। बस चालक ने कई बार प्रयास किया, लेकिन बस चालू नहीं हुई। जिस जगह बस फंसी थी उसके बाजू से भारी वाहन निकालने में परेशानी हो रही थी, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। कुछ वाहन रेलवे ट्रैक पर भी खड़े होने लगे थे, जिसे गेट पर मौजूद कर्मचारी ने वहां से हटवाया, क्योंकि ट्रेन आने की स्थिति में गेट बंद नहीं हो पाता। इसके बाद लोगों ने बस को धक्का देकर चालू कराया, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। करीब बीस मिनट तक गेट पर यह स्थिति बनी रही है। गनीमत रही बस रेलवे ट्रैक के पहले बंद हुई थी, जिससे ज्यादा परेशान नहीं हुई। जानकारी के अनुसार जिस समय बस गेट के पास फंसी थी, उस समय दोनों तरफ से किसी ट्रेन के आने के लिए लाइन नहीं हुई थी।
रेल यातायात का दबाव है ज्यादा

खिमलासा रेलवे गेट पर लगातार ट्रेनें निकलती हैं, क्योंकि यह लाइन सागर रूट को गुना और दिल्ली रूट से जोड़ती है। यह गेट अक्सर बंद रहता है। यहां ओवरब्रिज का निर्माण भी चल रहा है और ब्रिज बनने के बाद ही वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
अंडरब्रिज से निकल पाते हैं छोटे वाहन

खिमलासा रेलवे गेट पर अंडरब्रिज भी बनाया गया है, लेकिन वहां से सिर्फ छोटे वाहन ही निकल पाते हैं। गेट पर कोई परेशानी आने पर भारी वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है।

Hindi News / Sagar / रेलवे गेट के पास अचानक बंद हुई बस, नहीं निकल सके भारी वाहन, लगा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो