scriptखिलाड़ी भावना के साथ खेलना बड़ी उपलब्धी : डी कुमार | sports | Patrika News
सागर

खिलाड़ी भावना के साथ खेलना बड़ी उपलब्धी : डी कुमार

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर द्वारा आयोजित 46 वीं अंतरक्षेत्रीय रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।

सागरDec 08, 2024 / 05:06 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर द्वारा आयोजित 46 वीं अंतरक्षेत्रीय रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अभियंता डी कुमार ने कहा कि सभी ने खिलाड़ी भावना से खेल खेला और एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया। कुमार ने कहा कि खेल में हार जीत तो होती ही है, लेकिन खिलाड़ी भावना से खेलना, बिना किसी विवाद के अंजाम तक पहुंचना उपलब्धी है। प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता डीएन चौकीकर, आरआर पाराशर एवं केएल रैकवार महासंघ एवं खेल आब्जर्वर सूर्यभान शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी। केएल साहू ने बताया कि जबलपुर केन्द्रीय कार्यालय एवं ग्वालियर ने तीसरे स्थान के लिए खेला, जिसमें जबलपुर केन्द्रीय कार्यालय की टीम ने विजयी होकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमीफाइनल मे विजयी टीम खंडवा एवं सारणी के बीच फाइनल हुआ जिसमें खण्डवा विजेता एवं सारणी उपविजेता रही। संचालन जिनेश जैन ने किया। आभार सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया ने माना। इस अवसर पर कार्यक्रम मे चंद्ररेखा प्रभाकर, पीएल रन्धे, शांति परते, वीरेंद्र परते, अजीत चौहान, मनोज रौतेल, मनीष कुमार, सीएस पटेल, कमल कुमार और सीएस झरवडे आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / खिलाड़ी भावना के साथ खेलना बड़ी उपलब्धी : डी कुमार

ट्रेंडिंग वीडियो