जिले के 6 स्टेशन पर रूकेगी- कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन राजस्थान सोगरिया से वाराणसी तक चलेगी। यह ट्रेन गुना, अशोक नगर, मुंगावली स्टेशन रुकते हुए सागर जिले के मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज स्टेशन पर भी रुकेगी इसके बाद पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी व मैहर, सतना होते हुए वाराणसी जाएगी।
इन तारीख को सागर जिले से चलेगी कुम्भ मेला ट्रेन- जाते समय गाड़ी नंबर 09801 के साथ यह ट्रेन 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 14 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी। वहीं लौटते समय
वाराणसी से ये ट्रेन गाड़ी नंबर 09801 के साथ 8 जनवरी, 22 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी को चलेगी। कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन के आने व जाने का समय-
जाते समय कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.33 बजे मालखेड़ी स्टेशन पर आएगी, सागर स्टेशन पर शाम 4 बजे, दमोह में 5.35 बजे और कटनी रात 8 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी से लौटते समय ट्रेन रात 2.5 बजे कटनी, सुबह 4.30 बजे दमोह, सागर सुबह 6.15 बजे और मालखेड़ी स्टेशन सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी, उसके बाद ट्रेन गुना के लिए चली जाएगी।
भोपाल-कटनी से मिलेगी दूसरी कुम्भ स्पेशल ट्रेन- दूसरी स्पेशल ट्रेन 01661/01662 गाड़ी नंबर के साथ भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वाराणसी तक चलेगी। जिले के जो यात्री सोगरिया-वाराणसी ट्रेन से नहीं जा पाएंगे उनके लिए भोपाल या कटनी से यह टे्रन उपलब्ध रहेगी। जो मंडीदीप, अब्दुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर, कटनी होते हुए वाराणसी तक जाएगी।