scriptरेलवे क्षेत्र में आज तक नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, घटना के बाद आसानी से भाग जाते हैं अपराधी | Patrika News
सागर

रेलवे क्षेत्र में आज तक नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, घटना के बाद आसानी से भाग जाते हैं अपराधी

कई बार उठी मांग लेकिन रेलवे नहीं दे रही ध्यान, सीसीटीवी होते तो आसानी से पकड़े जाते चोर

सागरDec 16, 2024 / 12:24 pm

sachendra tiwari

CCTV cameras have not been installed in the railway area till date, criminals easily run away after the incident.

रेलवे बाइपास रोड पर बना ओवरब्रिज

बीना. शहर की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन रेलवे क्षेत्र में कैमरे नहीं हैं, जिससे इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर उसे अंजाम देने वालों तक पहुंचने में पुलिस के लिए दिक्कत होती है। शहर में ऐसे ही कई मामले सामने आए हंै, जिनमें सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस अपराधियों को पकडऩे में सफल रही है, लेकिन रेलवे क्षेत्र में ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों को पकडऩे में दिक्कत होती है।
दरअसल शहर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनसे शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है। शहर का एक बहुत बड़ा क्षेत्र रेलवे का है व रेलवे क्षेत्र के आगे भी बहुत बड़ा रहवासी एरिया है, जो शहर में ही आता है, लेकिन यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। शहर में अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी सीधे स्टेशन पहुंचकर दूसरे शहर ट्रेन से भागते हैं। यदि रेलवे क्षेत्र में भी कैमरे लगा दिए जाएं, तो निश्चित रूप से अपराधियों को पकडऩे में काफी राहत मिलेगी।
बाइपास रोड से स्टेशन तक कहीं भी नहीं कैमरे
शहर के बाइपास रोड से लेकर स्टेशन तक कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। जबकि अपना नगर कॉलोनी में एक सप्ताह में दो दिन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यदि यहां पर कैमरे लगे होते तो चोरों की पहचान भी की जा सकती थी। क्योंकि इसके अलावा उन्हें भागने के लिए दूसरा रास्ता स्टेशन जाने के लिए नहीं रहता, जिससे अपराधियों की पहचान में भी सहूलियत होती। पहले कई मामलों में यह देखने में आया है कि शहर में हुई कई वारदातों का खुलासा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हुई है, लेकिन रेलवे क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे न होना इसमें सबसे ज्यादा बाधा उत्पन्न कर रहा है।

Hindi News / Sagar / रेलवे क्षेत्र में आज तक नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे, घटना के बाद आसानी से भाग जाते हैं अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो