शहर के बाइपास रोड से लेकर स्टेशन तक कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। जबकि अपना नगर कॉलोनी में एक सप्ताह में दो दिन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यदि यहां पर कैमरे लगे होते तो चोरों की पहचान भी की जा सकती थी। क्योंकि इसके अलावा उन्हें भागने के लिए दूसरा रास्ता स्टेशन जाने के लिए नहीं रहता, जिससे अपराधियों की पहचान में भी सहूलियत होती। पहले कई मामलों में यह देखने में आया है कि शहर में हुई कई वारदातों का खुलासा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हुई है, लेकिन रेलवे क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे न होना इसमें सबसे ज्यादा बाधा उत्पन्न कर रहा है।