दमोह को 4 विकेट से हराकर सागर की टीम ने जीता अंडर-22 टूर्नामेंट
एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर चल रहा अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सागर ने जीत लिया है। 3 दिवसीय फाइनल मुकाबले में सागर डिस्ट्रिक्ट ने दमोह की टीम को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर चल रहा अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सागर ने जीत लिया है। 3 दिवसीय फाइनल मुकाबले में सागर डिस्ट्रिक्ट ने दमोह की टीम को 4 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच में 9 विकेट लेकर अविरल सिंह प्लेयर ऑफ दी मैच रहे, वहीं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी रहे। टर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब छतरपुर के रोहित चौबे को मिला। समापन समारोह में राजेश ठाकुर, सागर टीम के कोच रेहान तारिक, दमोह टीम के कोच रोहित आठ्या व गजेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन सागर डिवीजन एसोसिएशन के सह सचिव पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दमोह डिस्ट्रिक्ट की टीम पहली पारी में 175 रन पर ऑल आउट हो गई थी। टीम के लिए रोहन थोराट ने सर्वाधिक 90 रन का योगदान दिया। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से अविरल सिंह और अथर्व श्रृंगीऋषि ने 5-5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम मात्र 62 रन पर ही सिमट गई थी, जिसमें अविरल सिंह ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। दमोह की ओर से वैभव ठाकुर ने 5 और लक्ष्य अमूलनी ने 4 विकेट लिए।
दूसरी पारी में कमजोर प्रदर्शन रहा
पहली पारी में मिली 113 रन की बढ़त के साथ दमोह ने अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन इस बार सागर के गेंदबाजों के सामने दमोह का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम महज 77 रन पर सिमट गई। टीम के लिए राहुल पटेल ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से अविरल सिंह ने 4, जबकि महाराणप्रताप सिंह बुंदेला और अथर्व श्रृंगीऋषि को 2-2 सफलताएं मिली।
कप्तान ने संभाली कमान
दमोह की दूसरी पारी समाप्त होने के बाद सागर डिस्ट्रिक्ट को मुकाबला जीतने के लिए 191 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए सागर डिस्ट्रिक्ट ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अवधेश राजपूत ने 58, अक्षत भट्ट 36 और निकुंज जैन ने 32 रन का योगदान दिया। दमोह की ओर से वैभव ठाकुर ने 2 विकेट लिए।
Hindi News / Sagar / दमोह को 4 विकेट से हराकर सागर की टीम ने जीता अंडर-22 टूर्नामेंट