scriptकुत्ते ने लिया बदला, 11 घंटे में मालिक को ढूंढ़ा फिर… कार में मारी खरोंचे ही खरोंचे | Sagar black Dog Revenge news | Patrika News
सागर

कुत्ते ने लिया बदला, 11 घंटे में मालिक को ढूंढ़ा फिर… कार में मारी खरोंचे ही खरोंचे

Dog Revenge : 1985 में रिलीज अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानिया’ देखी होगी। इसमें अभिनेता की मौत के बाद उसका कुत्ता बदला लेता है। कुत्ते के ऐसी ही बदले की कहानी सागर में सामने आई है।

सागरJan 21, 2025 / 02:29 pm

Avantika Pandey

Sagar black Dog Revenge

Sagar black Dog Revenge

Dog Revenge : 1985 में रिलीज अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानिया’ देखी होगी। इसमें अभिनेता की मौत के बाद उसका कुत्ता बदला लेता है। कुत्ते के ऐसी ही बदले की कहानी सागर में सामने आई है। तिरुपतिपुरम के प्रहलाद घोषी ने दोपहर में कार से कुत्ते को टक्कर मार दी। इसके बाद कुत्ते(Dog Revenge) ने 11 घंटे में न सिर्फ उनका घर ढूंढ़ निकाला, बल्कि कार को चारों ओर से खरोंच कर बदला लिया। कार की डेंटिंग-पेंटिंग पर 15 हजार खर्च करने पड़े।
ये भी पढें – लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

ये है मामला

Sagar black Dog Revenge
Sagar black Dog Revenge
प्रहलाद ने बताया, 17 जनवरी की दोपहर 2 बजे सपरिवार शादी में जा रहे थे। घर के पास ही कार से काले कुत्ते(Dog Revenge) को टक्कर लग गई। कुत्ता दूर तक दौड़ा। रात 1 बजे लौटकर गाड़ी पार्क की। सुबह कार पर चारों ओर खरोंच थी। सीसीटीवी फुटेज देखे तो वही कुत्ता(Dog Revenge) पंजे से खरोंचता दिखा।
ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी

सांड ने लिया था बदला

जानवरों के बदला का सागर के देवरी में 12 साल पहले भी मामला आया। भूपनारायण प्रजापति (55) ने सांड पर गरम पानी डाल दिया। इसके बाद वह जब भी उन्हें देखता, मारने दौड़ता। एक दिन सांड घर में घुसा और भूपनारायण की मौत होने तक उन पर हमला करता रहा। सांड अंतिम यात्रा में भी रहा। चिता की आग शांत होने तक वह वहीं बैठा रहा।

Hindi News / Sagar / कुत्ते ने लिया बदला, 11 घंटे में मालिक को ढूंढ़ा फिर… कार में मारी खरोंचे ही खरोंचे

ट्रेंडिंग वीडियो