अच्छी रैंक दिलाने नागरिक करें सहयोग
निगमायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी व नगर निगम नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अनुरूप शहर की साफ-सफाई और स्वच्छ पर्यावरण के लिए नागरिकों को जागरुक कर झील को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त करने का कार्य कर रहा है। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि लोगों का दायित्व है कि वे भी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंक दिलाने में सहयोग करें।गंगा आरती में यजमान बनने की व्यवस्था
प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और इच्छा को देखते हुए यजमान बनाने की व्यवस्था की गई है, जो भी गंगा आरती के अवसर पर यजमान बनना चाहते हैं, वे गंगा आरती के 30 मिनट पहले संपर्क कर सकते हैं। आयोजकों ने कहा कि चकराघाट पर धार्मिक आयोजन से निकलने वाली पूजन सामग्री घाट पर बनाए गए कुंड में ही डालें।