scriptराजनीति से ऊपर उठकर समाज हित के लिए करें कार्य-जिलाध्यक्ष | Rise above politics and work for the welfare of society- District President | Patrika News
सागर

राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित के लिए करें कार्य-जिलाध्यक्ष

क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई आयोजित, जिल स्तरीय युवा सम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा

सागरDec 18, 2024 / 12:15 pm

sachendra tiwari

Rise above politics and work for the welfare of society – District President

Rise above politics and work for the welfare of society – District President

बीना. क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लखन सिंह शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में समरसता, शिक्षा पर जोर और धर्म क्षेत्र में सहभागिता जैसे विषयों पर चर्चा की। साथ ही राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित के कार्य करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को सागर जिला क्षत्रिय युवा सम्मेलन का आयोजन होना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सम्मेलन में युवा शक्ति सहित सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। बामोरा स्टेडियम में आयोजित क्षत्रिय युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अध्यक्षता करेंगे। कुंवरसिंह ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति नगर में स्थापित करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलाया था और उन्होंने आश्वासन दिया था। मूर्ति स्थापित करने के लिए कटरा मंदिर के पास जगह देने की बात कही गई थी, जहां अब दुकानों का निर्माण हो चुका है और अब वहां मूर्ति कैसे लगेगी। सत्यजीत सिंह ने कहा कि समाज में एकता बनाकर रखी जाए। व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों के लिए समाज का विघटन न किया जाए। शिक्षा और जागरूकता से ही समाज का विकास संभव है। इंदर सिंह ने कहा कि समाज में गरीब, अमीर का भेद खत्म हो, सभी को समान आदर मिले। अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाज हमारा परिवार और पहचान होती है। सामाजिक कार्यक्रम में सामंजस बनाना होगा, तभी समाज एकजुट हो सकेगी। सभी दलों के नेताओं, समाज के लोगों को सम्मान मिलना चाहिए, सिर्फ भाजपा नेताओं को मुख्य अतिथी बनाना गलत है। इस अवसर पर शिवराज सिंह, मदन राजपूत, राजेंद्र सिंह, बलभद्र बुंदेला, सीताराम ठाकुर, लोकेंद्र सिंह, अभिनव सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित के लिए करें कार्य-जिलाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो