scriptसनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश | Real sisters left home to go kanya bhoj both dead bodies found in a well | Patrika News
सागर

सनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश

तीन दिन पहले कन्याभोज के लिए घर से निकलकर लापता हुईं दो सगी बहनों की लाशें आज इलाके के एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई।

सागरDec 16, 2023 / 07:14 pm

Faiz

news

सनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश

मध्य प्रदेश के सागर जिले में लापता हुई दो बहनों की लाशें इलाके के एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बहनों के शवों को कुएं से बरामद कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। फिलहाल, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

 

बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला जिले के विनायका थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले राख गांव का है, जहां 13 दिसंबर की शाम को गांव के एक परिवार में कन्या भोजन का कार्यक्रम था। दोनों सगी बहनें इसी कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटीं। बेटियों के देर तक घर न लौटने पर उनके परिजन ने तलाश भी शुरु की, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परेशान आकर परिजन ने दोनों बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट विनायका थाने में दर्ज कराई।

news

इधर, पुलिस और परिजन अभी दोनों की तलाश में जुटे ही थे कि शनिवार की सुबह दोनों के शव गांव के ही एक कुएं में होने की जानकारी सामने आई। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं दूसरी तरफ गुमशुदा बेटियों की एक साथ लाशें मिलने से पूरा परिवार सदमें में है। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

//?feature=oembed

Hindi News / Sagar / सनसनी : कन्या भोज में जाने घर से निकली सगी बहनें, कुएं में इस हाल में मिली दोनों की लाश

ट्रेंडिंग वीडियो