scriptप्री मानसून की बौछार से मिली गर्मी से राहत | Patrika News
सागर

प्री मानसून की बौछार से मिली गर्मी से राहत

एक दिन में हुई 4.4 मिमी बारिश, अब तक 7 मिमी दर्ज

सागरJun 23, 2024 / 11:15 am

Murari Soni

सागर. मानसून से पहले शनिवार को बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। निर्माणाधीन व कच्ची सडक़ें कीचढ़ से सन गईं। बौछारों से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कुछ देर बाद उमस ने हलाकान कर दिया। शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, दोपहर में बादल बरस पड़े और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम पारा 35 तो न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। बादल और बारिश से तापमान तो सामान्य स्थिति में आ गया लेकिन उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग की मानें तो इस सीजन में अब तक 3.1 मिमी बारिश हुई थी लेकिन शनिवार को 4.4 बारिश होने से अब कुल आंकड़ा 7.5 मिमी पर पहुंच गया है। अगले कुछ दिनों तक बादल, बारिश व समय-समय पर तेज हवाओं के चलने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इससे तापमान में और गिरावट गई। एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री तक रहेगा और उसके बाद लुढकक़र 26-29 के बीच बना रहेगा। वहीं शनिवार को झमाझम बारिश के बाद शहर के खाली जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया। परकोटा पर निर्माणाधीन सडक़ पर पानी जमा हो जाने के बाद कुछ बच्चे बारिश के जमा हुए पानी में क्रिकेट खेलते नजर आए।

Hindi News/ Sagar / प्री मानसून की बौछार से मिली गर्मी से राहत

ट्रेंडिंग वीडियो