scriptऑनलाइन सट्टे का हब बन रहा एमपी का सागर, पिछले दिनों हुए कई खुलासे | Online Betting in mp: Sagar city of Madhya Pradesh in the eyes of Satta King | Patrika News
सागर

ऑनलाइन सट्टे का हब बन रहा एमपी का सागर, पिछले दिनों हुए कई खुलासे

sagar news: छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षण देकर भेजे जा रहे हैं प्यादे, ऑनलाइन सट्टा करोबार से जुड़ा 11वां आरोपी गिरफ्तार

सागरDec 05, 2024 / 05:55 pm

प्रवेंद्र तोमर

Online Betting in mp: जुआ, सट्टा, शराब के अवैध करोबार, गांजा के साथ हिरोइन की तस्करी को लेकर सागर पहले ही बदनाम हो चुका है। इसके बाद मोतीनगर थाना पुलिस जांच-पड़ताल में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दुबई में बैठे सट्टा किंग की निगाह सागर संभाग पर है। करीब डेढ़ माह पहले पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले जिस अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा था वह सागर को ऑनलाइन सट्टा का हब बनाने की तैयारी में थे।
इसका खुलासा हाल ही में छत्तीसगढ़ से पकड़े गए मामले से जुड़े11वें आरोपी ने किया है। उसने पुलिस को बताया कि सागर में छत्तीसगढ़ में ट्रेंड किए कुछ लड़कों को भेज दिया था, इसके बाद दूसरी फौज जल्द ही भेजने वाले थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
मोतीनगर थाना पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन सट्टा गिरोह के एक अहम आरोपी दुर्ग के चंद्रनगर निवासी 35 वर्षीय समर्थ उर्फ चिंनू पुत्र तेज प्रताप को छत्तीसगढ़ से पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमन के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में ऑनलाइन सट्टे का प्रदेश का बड़ा सेंटर बनाने की तैयारी थी। प्लानिंग के साथ काम चल रहा था। छत्तीसगढ़ में ट्रेंड किए 7 लड़कों को सागर भेजा, जिन्हें पढ़ाई करने के नाम से शनीचरी में कमरा दिलाया और वह वहीं से सट्टा खिला रहे थे। काम सही चलता देख ट्रेंड लड़कों की एक और फौज जल्द सागर भेजने वाले थे।

एमपी में अमन संभाल रहा था कारोबार

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सितंबर में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए शास्त्री वार्ड निवासी संकेत जैन को पकड़ा था। उसके बताने पर शनीचरी इलाके एक किराए के मकान में दबिश दी, जहां से छत्तीसगढ़ के रहने वाले 7 आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पड़ताल में पता चला कि सागर सहित पूरे मध्य प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार सागर के नमक मंडी का रहने वाला अमन जैन संभाल रहा है। कुछ दिन बाद पुलिस ने अमन को इंदौर से गिरफ्तार किया था। पड़ताल में पता चला कि अमन के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं और उसने वहीं रहकर ट्रेनिंग ली थी और अब इंदौर में बैठकर पूरे प्रदेश का काम देख रहा था।

10 आरोपियों को पहले पकड़ा था

पुलिस पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिसमें सागर निवासी अमन जैन, संकेत जैन व विशाल साहू, छत्तीसगढ़ के दुर्ग व भिलाई के रहने वाले इम्तियाज पुत्र मुमताज रयान, मोहम्मद आफताब पुत्र मोहम्मद एनूल, कबीर पुत्र दीपक कुमार कोरी, निखिल कुमार पुत्र सुभाष प्रसाद महतो, गोलू उर्फ निखिल पुत्र मंगलदास सतनामी, मोहम्मद जावेद पुत्र शेख कमरुद्दीन, तुक्केश्वर पुत्र राजेश कुमार साहू शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में लड़कों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए ट्रेंड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि वह अमन के साथ मिलकर सागर को बड़ा हब बनाने की तैयारी कर रहे थे। आरोपी को जेल भेज दिया है।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / ऑनलाइन सट्टे का हब बन रहा एमपी का सागर, पिछले दिनों हुए कई खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो