रेलवे ने रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को 5 से 16 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर, भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8 से 17 सितंबर निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर, डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर, सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर, फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस, 4 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
रेलवे ने जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस को 5 से 16 तक आगरा कैंट स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी। निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 29 अगस्त से 5 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी। पंजाबमेल एक्सप्रेस दोनों ओर से 5 से 16 सितंबर तक वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर, मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर, केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर, कांगो एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर, अंडमान एक्सप्रेस 5 से 15 सितंबर तक वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल होकर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 30 अगस्त से 14 सितंबर तक वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।