scriptअगले माह इस रूट की ट्रेनें रहेंगी निरस्त, तो कुछ चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, जानकारी लेकर करें यात्रा | Next month trains of this route will be cancelled, some will run on diverted route, travel after taking information | Patrika News
सागर

अगले माह इस रूट की ट्रेनें रहेंगी निरस्त, तो कुछ चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, जानकारी लेकर करें यात्रा

इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने लिया निर्णय, रेलवे लाइन पर चल रहे कार्यों के चलते हर रुट पर बन रही है यही स्थिति

सागरAug 26, 2024 / 12:25 pm

sachendra tiwari

Trains on this route will remain canceled next month

फाइल फोटो

बीना. पलवल स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ टे्रन को निरस्त व कुछ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच किया जा रहा है। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनको निरस्त व कुछ के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की गई ट्रेन
रेलवे ने रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस को 5 से 16 सितंबर तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 3 से 15 सितंबर, अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर, भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8 से 17 सितंबर निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर, डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 4 से 16 सितंबर, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर, सिवनी-फिरोजपुर छावनी पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर, फिरोजपुर छावनी-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस, 4 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेट की गई ट्रेन
रेलवे ने जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस को 5 से 16 तक आगरा कैंट स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी। निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
मार्ग परिवर्तित होकर चलने वाली ट्रेन
निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 29 अगस्त से 5 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी। पंजाबमेल एक्सप्रेस दोनों ओर से 5 से 16 सितंबर तक वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर, मंगला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला-लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर, केरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर, कांगो एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर, अंडमान एक्सप्रेस 5 से 15 सितंबर तक वाया मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल होकर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 30 अगस्त से 14 सितंबर तक वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया आगरा कैंट-मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

Hindi News / Sagar / अगले माह इस रूट की ट्रेनें रहेंगी निरस्त, तो कुछ चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, जानकारी लेकर करें यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो