scriptलर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकड़ी गई छात्रा | nakal | Patrika News
सागर

लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकड़ी गई छात्रा

परीक्षा के दौरान स्कूल की शिक्षिका बनने के लिए बीएड की परीक्षा देने आई एक छात्रा लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में नकल करते पकड़ी गई।

सागरJul 13, 2024 / 04:48 pm

Rizwan ansari

7 पेज की नकल से कर रही थी पेपर

7 पेज की नकल से कर रही थी पेपर

स्कूल की शिक्षिका बनने के लिए परीक्षा दे रही छात्रा 7 पेज की नकल से कर रही थी पेपर हल

सागर. शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। शुक्रवार को परीक्षा के दौरान स्कूल की शिक्षिका बनने के लिए बीएड की परीक्षा देने आई एक छात्रा लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में नकल करते पकड़ी गई। नकल की पर्ची व ब्लूटूथ के साथ छात्रा नकल कर रही थी। परीक्षा केंद्र पर दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक बीएड सेकंड सेमेस्टर में प्रथम प्रश्नपत्र लर्निंग एंड टीचिंग की परीक्षा आयोजित हो रही थी। निरीक्षण के दौरान रावतपुरा कॉलेज की रेगुलर परीक्षार्थी छात्रा को नकल करते हुए पकड़ी गई। परीक्षा ड्यूटी कर रही टीम ने पुस्तक के छपे हुए पेज से नकल करते हुए पकड़ लिया। इस दौरान ब्लू टूथ एवं दोनों ओर छपे हुए पुस्तक के कुल 7 पेज जब्त किए गए। परीक्षा समन्वयक डॉ. मधु स्थापक ने नकलची छात्रा का यूएफएम केस बनाकर कार्रवाई के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा भवन में मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ, बैग, क्लिप बोर्ड समेत किसी भी तरह की लिखित या छपी सामग्री को प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद भी कोई परीक्षार्थी यदि प्रतिबंधित सामग्री लेकर परीक्षा हाल में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल ही यूएफएम का केस बनाया जाता है।

Hindi News / Sagar / लर्निंग एंड टीचिंग के पेपर में ब्लूटूथ और नकल पर्ची के साथ पकड़ी गई छात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो