मंदिर की जमीन के विवाद पर लाठी-हथियारों से हमला कर एक की हत्या, 3 गंभीर घायल
मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर राहतगढ़ थाना के ककरुआ गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, हथियारों से हमला कर दिए। एक साथ 9 लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी तो वहीं उसके 3 साथियों के हाथ-पैर तोड़ दिए। देर रात हुए इस विवाद के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
सागर-भोपाल हाइवे पर चक्काजाम
राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ककरूआ गांव की घटना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम सागर/राहतगढ़. मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर राहतगढ़ थाना के ककरुआ गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, हथियारों से हमला कर दिए। एक साथ 9 लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी तो वहीं उसके 3 साथियों के हाथ-पैर तोड़ दिए। देर रात हुए इस विवाद के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी रात गांव में बनी रही। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
थाना पुलिस के अनुसार ककरूआ गांव में राम-जानकी मंदिर की जमीन को लेकर काफी दिनों से गांव के मुन्ना लाल दुबे और सुरेश सिंह दांगी के बीच विवाद चल रहा था। गांव के कुछ लोग मुन्ना तो कुछ आरोपी सुरेश के पक्ष में थे। सोमवार की रात दिनेश कुशवाहा, बाबू लोधी और नीलेश कुशवाहा बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में सुरेश व उसके 8 साथियों ने लाठी और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठियों से पीट-पीटकर दिनेश कुशवाहा की हत्या कर दी। वहीं मारपीट में नोनीतराम कुशवाहा का हाथ, बाबू लोधी के दोनों पैर और नीलेश कुशवाहा का एक पैर टूटा है। घायलों को इलाज के लिए राहतगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दिनेश कुशवाहा मृत घोषित कर दिया तो गंभीर रूप से घायल नोनीतराम, बाबू लोधी और नीलेश कुशवाहा को प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया।
सागर-भोपाल हाइवे पर किया चक्काजाम
हत्या की इस वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। लोग विदिशा रोड पर नदी के पुल के पास पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। ग्रामीण करीब एक घंटे तक सड़क पर डटे रहे, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुनील बाल्मीकी, राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी रामू प्रजापति, सीहोरा चौकी प्रभारी राम अवतार धाकड़ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को आश्वासन देकर सड़क से हटाया।
छावनी बना गांव
घटना के बाद सोमवार रात से ही ककरुआ गांव छावनी में तब्दील हो गया है। हत्या करने के बाद आरोपी तो गांव छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन पुलिस को डर है कि कहीं दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद न हो जाए। इसलिए अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर गांव में बल की तैनाती कर दी है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार की शाम तक गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।
इन पर मामला दर्ज
राहतगढ़ थाना पुलिस के अनुसार हत्या करने वालों में ककरुआ गांव निवासी सुरेश दांगी, गनेश दांगी, महेंद्र दांगी, सहेंद्र दांगी, रवींद्र दांगी, उम्मी यादव, अरविंद दांगी, वीरसिंह कुशवाहा, प्रकाश दांगी शामिल हैं। यह सभी आरोपी वारदात के बाद से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Hindi News / Sagar / मंदिर की जमीन के विवाद पर लाठी-हथियारों से हमला कर एक की हत्या, 3 गंभीर घायल