scriptस्वच्छता रैंकिंग को लेकर नगर पालिका नहीं गंभीर, जागरूकता अभियान तक है बंद | Nagar Palika is not serious about cleanliness ranking | Patrika News
सागर

स्वच्छता रैंकिंग को लेकर नगर पालिका नहीं गंभीर, जागरूकता अभियान तक है बंद

सफाई सहित अन्य कार्यों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, निरीक्षण में कट जाएंगे नंबर

सागरNov 25, 2024 / 12:18 pm

sachendra tiwari

Municipality is not serious about cleanliness ranking.

शहर में जगह-जगह फैली रहती है गंदगी

बीना. नगर पालिका स्वच्छता रैंकिंग को लेकर गंभीर नहीं है। शहर में सफाई कार्य भी ठीक तरीके से नहीं किया जा रहा है और रैंकिंग के लिए जो अन्य कार्य होते हैं, उनपर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए हर वर्ष टीम आती हैं और जगह-जगह निरीक्षण कर अंक देती है। इसके लिए नगर पालिका कई दिनों पहले से कार्य शुरू कर देती है, लेकिन इस बार ऐसा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह गंदगी पड़ी रहती है, जिसकी समय पर सफाई नहीं हो रही है। शहर की मुख्य सड़कों पर दोनों टाइम झाडू लगनी चाहिए, जो सिर्फ सुबह लगती है। इसके अलावा सौंदर्यीकरण को लेकर शहर में पेंटिंग सहित अन्य कार्य किए जाते हैं, जो इस वर्ष कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। सागर गेट स्थित अंडरब्रिज से हर दिन सैकड़ों लोग निकलते हैं, लेकिन यहां झाडू तक नहीं लगाई जा रही है, जिससे सड़क के दोनों तरफ कचरा, धूल जमा हुई है। शहर में कबाड़ से जो पार्क बनाए गए थे, वह भी उजडऩे लगे हैं, जिससे नंबर कटेंगे। 2022 की रैंकिंग अच्छी लाने के लिए तत्कालीन सीएमओ ने लगातार कार्य किए थे, दुकानों के सामने डस्टबिन रखवाए थे, गंदगी फैलाने वालों जुर्माना लगाया गया था, पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की थी। इसके अलावा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए थे, जिससे नगर पालिका को अच्छी रैंक मिली थी।
शाम को नहीं आती कचरा गाड़ी
शाम को दुकानों से निकलने वाला कचरा लेने के लिए कचरा गाड़ियों आती थीं, जो अब बंद हैं और दुकानदार रात का कचरा सड़कों पर फेंक रहे हैं, जिससे चारों तरफ गंदगी फैलती है।

Hindi News / Sagar / स्वच्छता रैंकिंग को लेकर नगर पालिका नहीं गंभीर, जागरूकता अभियान तक है बंद

ट्रेंडिंग वीडियो