बीना. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में आईं बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है कि वह विधानसभा में बैठेंगी या नहीं। सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जिससे सभी की नजरें उन पर टिकीं हुईं हैं।इस संबंध में जब विधायक से संपर्क करना चाहा, तो उनका […]
- लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में आईं थीं बीना विधायक
बीना. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में आईं बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है कि वह विधानसभा में बैठेंगी या नहीं। सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जिससे सभी की नजरें उन पर टिकीं हुईं हैं।इस संबंध में जब विधायक से संपर्क करना चाहा, तो उनका फोन नहीं लगा और उनके निज सहायक का कहना है कि वह आज विकास यात्रा में शामिल होंगी। विधायक को लेकर अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वह किस पार्टी में हैं, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है और भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। यह मामला न्यायालय भी पहुंच गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस से जीत हासिल करने के बाद विधायक मई में अचानक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने भाजपा में शामिल हुईं थीं। कुछ दिन पहले कांग्रेस ने विधानसभा की बैठक व्यवस्था की सूची विधानसभा सचिवालय में दी थी, उसमें विधायक निर्मला सप्रे का नाम नहीं दिया है।
Hindi News / Sagar / विधायक नहीं जाएंगी विधानसभा, विकास यात्रा में होंगी शामिल