scriptजिले के चार विकासखंडों में बनेगा फ्रूट फॉरेस्ट, सात दिनों में शुरू होगा काम | MLA, SP, Municipal Commissioner, RTO had taken the decision to improve the traffic system, but no efforts have been made till date | Patrika News
सागर

जिले के चार विकासखंडों में बनेगा फ्रूट फॉरेस्ट, सात दिनों में शुरू होगा काम

– फ्रूट फॉरेस्ट के लिए जगह चिन्हित – स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा सागर. जिले में जल्द ही फ्रूट फॉरेस्ट आकार लेगा। फ्रूट फॉरेस्ट को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक ली और अब तक की गई प्लानिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सागर जिले के चार विकासखंडों में फ्रूट […]

सागरDec 20, 2024 / 05:41 pm

अभिलाष तिवारी

– फ्रूट फॉरेस्ट के लिए जगह चिन्हित

– स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा

सागर. जिले में जल्द ही फ्रूट फॉरेस्ट आकार लेगा। फ्रूट फॉरेस्ट को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक ली और अब तक की गई प्लानिंग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सागर जिले के चार विकासखंडों में फ्रूट फॉरेस्ट तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक सप्ताह के अंदर बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा।

इन स्थानों पर चिन्हित की जमीन

जैसीनगर विकासखंड के ग्राम बड़ौदा सागर में 10 एकड़ भूमि पर फ्रूट फॉरेस्ट लगाया जाएगा। इसी प्रकार रहली, मालथौन व खुरई विकासखंडों में भी फ्रूट फॉरेस्ट के तहत पौधरोपण किया जाएगा। बैठक में रहली एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि रहली में अलग-अलग ग्रामों में जगह को चिन्हित किया गया है और जल्द ही पौधरोपण शुरू करेंगे। जैसीनगर एसडीएम रोहित वर्मा ने बताया कि बड़ौदा सागर में 10 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है जिसका कार्य भी प्रारंभ किया गया है। खुरई एसडीएम रविश श्रीवास्तव ने बताया कि खुरई में 25 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है, जहां फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। मालथौन एसडीएम मुनव्वर खान ने बताया कि मालथौन में 3 ग्रामों को चिन्हित किया गया है, जहां पौधरोपण होगा।

महिलाओं को बनाएंगे सशक्त

कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए भी ये प्रयास किए जा रहे हैं। स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को फ्रूट फॉरेस्ट से जोड़ा जाएगा, जिससे वह आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकेंगीं। खास बात यह है कि फ्रूट फॉरेस्ट का संचालन और देखरेख ग्राम के ही सदस्य करेंगे।

ये पौधे रोपे जाएंगे

फ्रूट फॉरेस्ट में अमरूद, जामुन, नींबू, कटहल, मुनगा आदि पौधों को रोपा जाएगा। फ्रूट फॉरेस्ट के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद व वर्मीकम्पोस्ट भी बनाया जा रहा है। पौधों की सिंचाई अटल भू-जल योजना के तहत ड्रिप इरीगेशन सिस्टम से की जाएगी।

पर्यावरण बेहतर होगा

फ्रूट फॉरेस्ट के तहत जब बड़ी संख्या में पौधरोपण होगा तो इसका फायदा पर्यावरण को भी मिलेगा। साथ ही में जिन क्षेत्रों में फ्रूट फॉरेस्ट विकसित हो रहा है, वहां के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। – संदीप जीआर, कलेक्टर

Hindi News / Sagar / जिले के चार विकासखंडों में बनेगा फ्रूट फॉरेस्ट, सात दिनों में शुरू होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो