पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने थाने में की शिकायत में बताया कि 14 जुलाई 2024 को वह स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसे शिवदयाल मिला, जिसे वह पहले से जानती थी। शिवदयाल ने कहा कि घर चलो, तुम्हें भाभी ने बुलाया है। मैं उसकी बात पर विश्वास कर ऑटो में बैठी और उसके घर पहुंच गई, लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि घर में भाभी तो हैं ही नहीं। मैंने उससे भाभी का पूछा तो बोला कि ऊपर वाले कमरे में है। मैं उसके साथ ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो शिवदयाल किसी काम का कहकर बाहर चला गया।
– किराएदार ने किया बलात्कार
पीडि़ता ने बताया कि मैं कमरे से बाहर निकलने ही वाली थी कि वहां किराए से रहने वाला इंदर सिंह आया और उसने मुझे अंदर की तरफ धक्का देते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। किशोरी ने दरवाजा बंद करने से रोकना चाहा तो इंदर ने हाथ पकड़कर पलंग पर पटक दिया और इसके बाद उसने जबरदस्ती बलात्कार किया।
– ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी
किशोरी ने बताया कि इंदर ने जबरन बलात्कार करने के बाद मेरी आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए। मैं वहां से छूटकर घर पहुंची, तभी शिवदयाल का फोन आया और बोला कि यदि किसी को बताया तो तुम्हारी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। मैं डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया।