मौसम की मार से उछले सब्जियों के दाम, ड्राइफ्रूट से महंगे दामों में मिल रहा लहसुन और धनिया
मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का असर सब्जियों में दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है।
महंगाई से बिगड़ रहा है मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट
महंगाई से बिगड़ रहा है मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट सागर. मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का असर सब्जियों में दिखाई देने लगा है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। कीमतें बढ़ने के पीछे उत्पादन में कमी है। बारिश की वजह से अधिकतर सब्जियां खराब हो गईं हैं। दूसरे जिलों से सब्जियों की आपूर्ति करने के कारण दाम बढ़ रहे हैं। बाजार में ड्राइफ्रूट से महंगे लहसुन और धनिया हो गई है।
बाजार में आलू, टमाटर, प्याज सहित सभी सब्जियों के दाम तीस के पार हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है स्थानीय स्तर के टमाटर और हरी सब्जियों की आवक मंडी में घट गई है। बारिश की वजह से सब्जी की फसल खराब हुई है। मंडी में आवक घटने से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से दामों में ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है।
लहसुन और धनिया 350 के पार
सब्जियों में सबसे ज्यादा लहसुन और धनिया के दाम चल रहे हैं। सब्जी व्यापारी राहुल साहू ने बताया कि धनिया और लहसुन की स्थानीय आवक खत्म हो गई है। इंदौर मंडी से धनिया और लहसुन आ रहा है। इंदौर मंडी में अच्छे लहसुन के दाम 500 रुपए किग्रा है। सागर में अच्छे लहसुन की आवक नहीं हो रही है। वहां छटने के बाद लहसुन यहां भेजा जा रहा है। सागर में लहसुन और धनिया के दाम 350 के पार चल रहे हैं।
सब्जी दो सप्ताह पहले दाम वर्तमान दाम
टमाटर 40 60
शिमला 80 120
धनिया 250 350
लहसुन 400 350-400
भिंडी 25 40
लौकी 25 35
गिलकी 35 60-70
हरी मिर्च 35 40
प्याज 40 60
(नोट-सब्जी के दाम किग्रा में है)
Hindi News / Sagar / मौसम की मार से उछले सब्जियों के दाम, ड्राइफ्रूट से महंगे दामों में मिल रहा लहसुन और धनिया