scriptगणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, प्रतिमा विसर्जित करने गए 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत | Major accident in Ganesh Visarjan 2 died during ganpati visarjan immerse bappa idol died by drowning in pond | Patrika News
सागर

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, प्रतिमा विसर्जित करने गए 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत

2 Died During Ganpati Visarjan : गणपति विसर्जन करने आए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बीती रात डूमर गांव के तालाब में डूबे दोनों युवकों के शव एसडाआरएफ की मदद से सुबह रेस्क्यू कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सागरSep 18, 2024 / 04:45 pm

Faiz

2 Died During Ganpati Visarjan
2 Died During Ganpati Visarjan : देशभर में जहां बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन किया गया, वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गणपति विसर्जन करने आए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार दोनों युवक जिले के महाराजपुर के निवासी थे। बीती रात दोनों एक साथ डूमर गांव में बने तालाब में गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूब गए।
महाराजपुर के रहने वाले 25 साल के अभिलाष और 16 साल अनु दोनों गणेश विसर्जन के लिए महाराजपुर से डूंगर गांव के तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे। रात का समय होने से गणेश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों युवक तालाब में जा गिरे। जिसमें डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन, तालाब की गहराई ज्यादा होने से उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की रात में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की। लेकिन अंधेरा होने से कोई पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- गणेश पंडाल में अश्लीलता : एक तरफ रखी गणेश प्रतिमा, दूसरी तरफ ‘आज की रात मजा हुस्न का..’ पर लगे ठुमके, Video

सुबह रेस्क्यू किए गए दोनों शव

दोनों युवकों को खोजने के लिए सागर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि, तालाब में विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और न ही लाइट की व्यवस्था थी। स्थानीय लोगों ने अव्यवस्थाओं को हादसे का कारण बताया है। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। एसडीआरएफ प्रभारी करन शिल्पकार की मानें तो देर रात दो युवकों के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुबह तक दोनों शव रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं।

Hindi News/ Sagar / गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, प्रतिमा विसर्जित करने गए 2 युवकों की तालाब में डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो