जानकारी के मुताबिक, देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित चीमाढ़ाना के पास हाईवे की एक लेन निर्माण कार्य के चलते बंद है। जिस कारण से दूसरी लेन से गाड़ियां आ जा रही हैं। गुरुवार को तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई है। इस दौरान एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर हुई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतक नसीम और फरमान हरियाणा के बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के दौरान नेशनल हाईवे-44 पर लंबा जाम लग गया था। जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिगस्त वाहन को हटाया।