scriptयहां सुबह होते ही सबसे पहले बोलते हैं जय लंकेश | Jai Lankesh is the first person to speak here in the morning | Patrika News
सागर

यहां सुबह होते ही सबसे पहले बोलते हैं जय लंकेश

दमोह का एकमात्र परिवार ऐसा जो रावण को मानता है इष्ट, हर दिन होती है दशानन की पूजा अर्चना दमोह. दशहरा से ठीक एक दिन पहले रामनवमीं पर घमंड का पर्याय रावण का दहन होता है। लोग रावण के पुतले को जलता देखकर खुश होते हैं। लेकिन दमोह का एक परिवार ऐसा भी है, जो […]

सागरOct 11, 2024 / 08:43 pm

प्रवेंद्र तोमर

दमोह का एकमात्र परिवार ऐसा जो रावण को मानता है इष्ट, हर दिन होती है दशानन की पूजा अर्चना

दमोह. दशहरा से ठीक एक दिन पहले रामनवमीं पर घमंड का पर्याय रावण का दहन होता है। लोग रावण के पुतले को जलता देखकर खुश होते हैं। लेकिन दमोह का एक परिवार ऐसा भी है, जो रावण को ही अपना इष्ट देव मानता है। इस घर के बच्चे बुजुर्ग सभी अपने दिन की शुरूआत रावण की पूजा अर्चना से करते हैं। सिविल वार्ड नंबर 9 सिंधी कैंप में रहने वाले हरीश नागदेव बताते हैं कि उनका परिवार सदियों से अपने इष्ट के रूप में लंकेश को पूजता आ रहा है। उन्होंने बताया कि तीन पीढ़ियों की जानकारी तो इन्हें हैं, पूजा अर्चना के लिए घर के अलावा अपने प्रतिष्ठान पर भी लंकेश की फोटो लगा रखी है और रोज पूजा अर्चना करते हैं। बता दें कि हरीश नागदेव को रावण के अनंत भक्त होने की वजह से लंकेश के नाम से भी जाना जाता है। इनके परिवार की रावण के प्रति श्रद्धा देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं।
रावण दहन की प्रथा का करते हैं विरोध

हरीश नागदेव का मानना है कि हर साल दशहरा पर रावण दहन की प्रथा है। लेकिन रावण जैसा प्रकांड विद्वान कोई दूसरा नहीं हो सकता। वह एक ब्राह्मण होने के साथ उन्हें चारों वेदों का ज्ञान था। उन्होंने राक्षस कुल को तारने के लिए ही भगवान का विरोध किया था। जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम के माध्यम से उनका कुल तर गया। हरीश का मानना है कि उनकी तरह लोग रावण का सम्मान करें और रावण दहन पर होने वाली प्रथा को बंद करें। प्रदेश में सागर से होती है रावण दहन की शुरूआत, यहां सप्तमी के दिन मना विजयादशमी का पर्व
विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन का आयोजन देशभर में किया जाता है, लेकिन मप्र के सागर के सदर क्षेत्र में नवरात्रि की सप्तमी पर रावण दहन किया जाता है। सदर के कजलीवन मैदान में बुधवार को भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि पर तीन मारकर वध दिया। रावण धू-धू करके जल गया। रावण के पुतले पर तीन लगते ही भव्य आतिशबाजी हुईं। रावण सदर में सप्तमी पर ही विजयादशमी मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यहां 1947 में देश आजाद होने के वर्ष 1950 से रावण दहन का कार्यक्रम सप्तमी पर किया जा रहा है। वर्ष-2002 से 2016 तक के बीच में रावण दहन का कार्यक्रम बंद रहा। वर्ष 2017 से हिंदू महा संगठन रावण दहन का आयोजन लगातार करा रहा है।

Hindi News / Sagar / यहां सुबह होते ही सबसे पहले बोलते हैं जय लंकेश

ट्रेंडिंग वीडियो