scriptशहर की व्यवस्थाएं सुधरने की जगह होती जा रहीं बदहाल, जनता हो रही परेशान | Patrika News
सागर

शहर की व्यवस्थाएं सुधरने की जगह होती जा रहीं बदहाल, जनता हो रही परेशान

नगर पालिका में चल रही सिर्फ कागजी कार्रवाई, नहीं आ पा रही धरातल पर

सागरDec 12, 2024 / 11:55 am

sachendra tiwari

Instead of improving, the city's systems are getting worse, people are getting worried.

बेलई तिराहा पर फेंका जाने लगा कचरा

बीना. शहर की व्यवस्थाओं में सुधार की जगह स्थिति खराब होती जा रही है, जो भी निर्णय नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी जो भी निर्णय ले रहे हैं, उसका खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाएं देने भी नपा नाकाम साबित हो रही है।
इन दिनों शहर में सफाई व्यवस्था चौपट है। रैमकी कंपनी का काम बंद करने बाद एवी इंफ्रा को घर-घर से कचरा लेने का काम दिया है और घरों से कचरा लेेने के बाद बेलई तिराहा स्थित पुराने टे्रचिंग ग्राउंड पर कचरा फेंका जाने लगा है, जिससे वहां जल्द ही कचरे का ढेर नजर आने लगेगा। यहां रहने वाले लोगों सहित वाहन चालकों को भी दिक्कत होगी। यहां भी कचरे में आग लगाई जा रही है। रैमकी कंपनी का काम बंद कराने का निर्णय तो परिषद में ले लिया गया, लेकिन नई कंपनी के पास क्या व्यवस्था है यह नहीं जाना गया। कांग्रेस पार्षद ने इसपर आपत्ति ली थी, जिसपर सीएमओ ने कहा था प्लांट बन जाएगा और परेशानी नहीं आएगी।
इन व्यवस्थाओं को बनाने में है नगर पालिका फेल

शहर के मुख्य चौराहा, तिराहों पर फैले अतिक्रमण को हटाने में नपा नाकाम साबित हो रही है, जिससे सर्वोदय चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अस्थायी अतिक्रमण के कारण वाहन क्रास करने में भी परेशानी होती है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
  • वार्डों में काम के लिए टैंडर किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार काम शुरू नहीं करते हैं या फिर अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया जाता है, इसका खामियाजा भी वार्डवासी भुगत रहे हैं। काम न होने पर टैंडर निरस्त कर फिर से नया टैंडर लगाया जाता है और इस प्रक्रिया कई माह बीत जाते हैं।
  • शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और इन्हें उठाने की जगह आग लगाई जा रही है, जिससे शहर में प्रदूषण फैल रहा है। स्वच्छता को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है, इससे जनता तो परेशान है ही, साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग भी इस बार नीचे जा सकती है।
  • नगर पालिका में सत्ता पक्ष के ही पार्षद परेशान हैं, जो लोगों की समस्याएं लेकर जाते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरवासी किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। सफाई, निर्माण कार्य जैसे कार्यों की समस्या सबसे ज्यादा आती हैं।

Hindi News / Sagar / शहर की व्यवस्थाएं सुधरने की जगह होती जा रहीं बदहाल, जनता हो रही परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो