इन व्यवस्थाओं को बनाने में है नगर पालिका फेल शहर के मुख्य चौराहा, तिराहों पर फैले अतिक्रमण को हटाने में नपा नाकाम साबित हो रही है, जिससे सर्वोदय चौराहे पर दिनभर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। अस्थायी अतिक्रमण के कारण वाहन क्रास करने में भी परेशानी होती है। इसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
- वार्डों में काम के लिए टैंडर किए जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदार काम शुरू नहीं करते हैं या फिर अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया जाता है, इसका खामियाजा भी वार्डवासी भुगत रहे हैं। काम न होने पर टैंडर निरस्त कर फिर से नया टैंडर लगाया जाता है और इस प्रक्रिया कई माह बीत जाते हैं।
- शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और इन्हें उठाने की जगह आग लगाई जा रही है, जिससे शहर में प्रदूषण फैल रहा है। स्वच्छता को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है, इससे जनता तो परेशान है ही, साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग भी इस बार नीचे जा सकती है।
- नगर पालिका में सत्ता पक्ष के ही पार्षद परेशान हैं, जो लोगों की समस्याएं लेकर जाते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहरवासी किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। सफाई, निर्माण कार्य जैसे कार्यों की समस्या सबसे ज्यादा आती हैं।