scriptदो बोगियों के बीच काम करने में डर रहे रेल कर्मचारी, सुरक्षा को लेकर नया आदेश जारी | Indian Railway: lucknow barauni express Shunting Accident Alert in Madhya Pradesh after the accident | Patrika News
सागर

दो बोगियों के बीच काम करने में डर रहे रेल कर्मचारी, सुरक्षा को लेकर नया आदेश जारी

Indian Railway: बरौनी में शंटिंग के दौरान हुई दुर्घटना (lucknow barauni express Shunting Accident) के बाद रेलवे सतर्क हो गया है।

सागरNov 11, 2024 / 03:06 pm

Manish Gite

Indian Railway
Indian Railway: बिहार के बरौनी में शंटिंग के दौरान हुई हृदयविदारक घटना के बाद रेलवे सतर्क हो गया है। कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को आदेश दिए गए कि कर्मचारी स्वयं और दूसरे की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। शंटिंग के वक्त कर्मचारी अब रेलवे ट्रेक पर नहीं उतर रहे हैं, जब शंटिंग हो जाती है, तभी कपलिंग जोड़ने के लिए नीचे उतर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में भी रेलवे और उसके कर्मचारी अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। बीना में सुबह साढ़े आठ बजे झांसी से आकर गुना की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची, तो शंटिंग के दौरान कर्मचारियों ने दो कोच के बीच में खड़े होकर काम नहीं किया। बल्कि प्लेटफार्म पर खड़े होकर हरी झंडी दिखाकर शंटिंग का काम कराते रहे। दोपहर में भी गुना से झांसी की ओर जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस में भी शंटिंग के दौरान कोई कर्मचारी नीचे नहीं उतरा। कोच के एक-दूसरे से जुडऩे के बाद ही कपलिंग जोडऩे के लिए कर्मचारी नीचे उतरा और कोच की कपलिंग जोड़कर उसे गंतव्य की ओर चलाया गया।
इसी प्रकार की सुरक्षा का ध्यान शाम को सागर की ओर जाने वाली बीना-दमोह पैसेंजर ट्रेन की शंटिंग के दौरान भी रखा गया। एक दिन पहले तक सभी कर्मचारी दो कोच जोड़ते समय बीच में ही खड़े होकर काम करते थे। इसी दौरान चूक होने से कर्मचारी की जान चले जाती है।

बरौनी रेल हादसे ने सभी को दहला दिया (lucknow barauni express)

दो दिन पहले बरौनी जंक्शन पर एक रेल कर्मचारी शंटिंग के दौरान चपेट में आ गया था। रेलवे की जांच रिपोर्ट के मुताबिक 9 नवंबर को 6 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन संख्या 15204 (लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस) 8.10 बजे आई थी। स्टेशन मास्टर ने कांटावाला सुलेमान और अमर कुमार को इंजन अलग करने के लिए भेजा था। इंजन अलग करने के वक्त अमर कुमार दब गए थे। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अन्य कर्मचारियों के गलत इशारे के कारण सामंजस्य नहीं बिठा पाए और इंजन आगे बढ़ गया और हादसा (Shunting Accident) हो गया।

Hindi News / Sagar / दो बोगियों के बीच काम करने में डर रहे रेल कर्मचारी, सुरक्षा को लेकर नया आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो