
Indian Railway
Indian Railway: मध्यप्रदेश में एक मजेदार वाकया हुआ है। इस वाकये ने सोशल मीडिया की ताकत भी बता दी है। दरअसल सागर जाने के लिए यात्री मेमू ट्रेन में सवार हुए थे। स्टेशन से ट्रेन चली तो वह सागर की जगह कोटा रुट पर आगे बढ़ने लगी, जिससे यात्री घबरा गए कि ट्रेन गलत रुट पर जा रही है। यात्रियों के आपस में पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।
कुछ देर बाद ट्रेन सेमरखेड़ी स्टेशन पहुंची जहां पर उसे खड़ा कर दिया, करीब ढाई घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को सागर की ओर रवाना किया गया, जो साढ़े छह की बजाए सुबह नौ बजे सागर स्टेशन पहुंची। इससे पहले जब ट्रेन आधे रास्ते में खड़ी रही तब कुछ लोग फोटो खींचने लगे, वहीं एक शख्स ने घबराहट में एक वीडियो बना लिया। इसकी रील को उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। रील पोस्ट होते ही वायरल हो गई और रेलवे तक जा पहुंची।
दरअसल बीना से कटनी जाने वाली 11601 बीना-कटनी मेमू ट्रेन सुबह पांच बजे बीना स्टेशन से सागर के लिए चली। बीना-मालखेड़ी स्टेशन के बीच ब्लॉक होने के कारण ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, इसलिए ट्रेन पहले सेमरखेड़ी स्टेशन पहुंची, जो फ्लाइओवर होते हुए मालखेड़ी स्टेशन के रास्ते सागर के लिए गई।
दूसरे रुट से ट्रेन को चलाने से बीना से सागर तक पहुंचने में चार घंटे लगे। ट्रेन में सवार यात्री कोटा लाइन पर ट्रेन जाती देख पहले तो घबरा गए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है तब उन्होंने राहत की सांस ली।
सेमरखेड़ी स्टेशन पर ढाई घंटे खड़ी ट्रेन में बैठे-बैठे यात्री जब परेशान हो गए तो ट्रेन से उतरकर पटरियों पर बैठ गए और रील बनाकर वायरल करने लगे। कुछ यात्रियों के वीडियो इतने वायरल किए कि वे सोशल मीडिया पर आ गए। रेलवे के पास भी कुछ वीडियो पहुंचे तब जाकर आनन फानन में ट्रेन को आगे बढ़ाया। एक वीडियो जिसमें यात्री कह रहा है …जे रेलवे वारे भी गजब ढा रै, सागर की कह कें मुगावली लुवा जा रै, जमकर वायरल हो रहा है।
बीना-मालखेड़ी लाइन पर दस जुलाई तक ब्लॉक है, इसलिए ट्रेन अभी छह दिन और परिवर्तित मार्ग से जाएगी। तीन दिन से ट्रेन सेमरखेड़ी के रास्ते ही सागर के लिए चलाई जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन को इस रूट से चलाया जा रहा है। साथ ही यात्री परेशान न होने इसलिए ट्रेन को रद्द करने की बजाए दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है।
मालखेड़ी-महादेवखेड़ी लाइन पर ट्रेन के संचालन के शुरू करने के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त स्पीड ट्रायल करेंगे। इस दौरान भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सबकुछ सही रहा तो ट्रेन का संचालन इस लाइन से शुरू कर दिया जाएगा।
Updated on:
09 Jul 2024 10:47 am
Published on:
05 Jul 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
