जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के हाल बुरे हैं। अगर कभी आगजनी की घटना होती है, तो इनमें रखे अग्निशमन यंत्र काम नहीं करते हैं, जो कि रखरखाव न होने से खराब हो चुके हैं। इन यंत्रों में जंग लगी हुई हैं, तो कुछ ट्रेन जिनमें अभी पुराने कोच लगे हैं उनमें अग्निशमन यंत्र नहीं हैं। जिन ट्रेनों में यह हैं उनमें किसी का प्लास्टिक पाइप खराब है, तो किसी के ऊपर का हिस्सा ही खराब हो चुका है। यदि आग लगने की घटना होती है, तो स्थिति आग पर काबू पाना मुश्किल होगा।
अग्निशमन यंत्र खरीदी को लेकर टेंडर जारी किया गया है। अब इन्हें कौन से कोच में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी लेकर ही कुछ बता पाएंगे।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पमरे