scriptजल्द कचरा गाड़ियां शुरू नहीं हुईं, तो किया जाएगा नगर पालिका का घेराव | Patrika News
सागर

जल्द कचरा गाड़ियां शुरू नहीं हुईं, तो किया जाएगा नगर पालिका का घेराव

एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, पिछली बार पंद्रह दिन का दिया था आश्वासन

सागरJan 16, 2025 / 12:05 pm

sachendra tiwari

If garbage carts are not started soon, the municipality will be surrounded.

एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए

बीना. शहर की सफाई व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है और इसके विरोध में कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष प्रमोद राय के नेतृत्व में पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी, तो नगर पालिका का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर में कचरा गाड़ियों का संचालन लंबे समय से बंद है, जिससे शहर में जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं। साफ-सफाई समय पर नहीं हो रही है। गंदगी के कारण व्यापारी और शहरवासी सभी परेशान हैं। साथ ही सफाई कर्मचारी कचरा एकत्रित करके आग लगा रहे हैं, जिससे हवा में जहर घुल रहा है। पिछले दिनों भी कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा था और नगर पालिका अध्यक्ष ने पंद्रह दिन का समय दिया था, लेकिन अभी तक गाड़ियां शुरू नहीं हुई हैं। ज्ञापन में जल्द से जल्द कचरा गाड़ी शुरू करने की मांग की है, नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पीपी नायक, ओमप्रकाश पंजाबी, विवेक मिश्रा, शालू बिलगैंया, अनुराग ठाकुर, अशोक परिहार, खुशीलाल अहिरवार, कृष्णा कैथोरिया, विक्रांत गोलंदाज आदि उपस्थित थे।
कंपनी नहीं संभाल पा रही काम
जिस कंपनी को पिछले माह से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य दिया गया है और वह काम नहीं संभाल पा रही है। यहां तक की अभी तक कचरा गाड़ी भी नहीं आ पाई हैं।

Hindi News / Sagar / जल्द कचरा गाड़ियां शुरू नहीं हुईं, तो किया जाएगा नगर पालिका का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो