scriptबोर्ड पर नाम न ही बिजली, पानी की सुविधाएं और सवा एकड़ की अवैध कॉलोनी में बेचे जा रहे प्लॉट | Patrika News
सागर

बोर्ड पर नाम न ही बिजली, पानी की सुविधाएं और सवा एकड़ की अवैध कॉलोनी में बेचे जा रहे प्लॉट

मकरोनिया में बटालियन रोड सहित चारों तरफ फैला अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल सागर. मकरोनिया बटालियन रोड पर गुड़ा फाटक के पहले एक बिना नाम की अवैध कॉलोनी में 1500 रुपए वर्गफीट में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर न तो कॉलोनी का नाम है और ना ही कॉलोनी के अंदर बिजली-पानी […]

सागरJan 16, 2025 / 07:08 pm

नितिन सदाफल

बिना नाम की कॉलोनी, जहां बिजली, पानी का अभाव और बेचे जा रहे प्लॉट

बिना नाम की कॉलोनी, जहां बिजली, पानी का अभाव और बेचे जा रहे प्लॉट

मकरोनिया में बटालियन रोड सहित चारों तरफ फैला अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल

सागर. मकरोनिया बटालियन रोड पर गुड़ा फाटक के पहले एक बिना नाम की अवैध कॉलोनी में 1500 रुपए वर्गफीट में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर न तो कॉलोनी का नाम है और ना ही कॉलोनी के अंदर बिजली-पानी व सड़क की व्यवस्थाएं हैं। सवा एकड़ की कॉलोनी में करीब 29 प्लॉट बिकने तैयार हैं और 10 की बुकिंग हो चुकी है, कॉलोनी में प्लॉट बेचने के लिए कॉलोनाइजर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है और मकरोनिया नगर पालिका प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो मकरोनिया में केवल यह ही अवैध कॉलोनी नहीं है बल्कि चारों तरफ अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल फैला है और नपा प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर अपने हित साध रहा है, इसका नुकसान उन भोलेभाले आम नागरिकों को हो रहा है जो बातों में आकर इन कॉलोनियों में प्लॉट ले लेते हैं।

रेट बढ़ जाएंगे इसलिए अभी से प्लॉट बुक कर लो

बटालियन रोड पर घाटी के नीचे बिना नाम की कॉलोनी में पूछा गया तो वहां मौजूद धर्मेंद्र चौधरी नाम के कथित कॉलोनाइजर ने कहा कि कॉलोनी का नाम मंगलमूर्ति है, अभी कार्य चल रहा है इसलिए नाम नहीं लिखवाया। सडक़, पानी की व्यवस्था हम कर रहे हैं, व्यवस्था होने के बाद रेट बढ़ जाएंगे इसलिए अभी से प्लॉट बुक कर लो, जब रेरा व नपा की अनुमति की बात आई तो उसने कहा कि सब हो जाएगा कोई बड़ी बात नहीं है।

बंडा, सेमराबाग और बटालियन रोड पर 230 से अधिक अवैध कॉलोनियां

मकरोनिया में सिविल लाइन रोड, सदर रोड पर कैंट की जमीन है, लिहाजा इन सडक़ों पर कॉलोनियां विकसित होने पर विराम लगा है लेकिन बंडा रोड, सेमराबाग सडक़ और बटालियन रोड पर चारों तरफ करीब 230 से अधिक अवैध कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं, हर दिन कोई न कोई नई कॉलोनी चर्चा में आ जाती है। नपा प्रशासन कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ नोटिस देता है और कार्यालय बुलाकर मामला रफा-दफा कर देता है।

ऐसे जाल में फंसाते हैं ग्राहक

आम लोगों को जाल में फंसाने के लिए कॉलोनाइजर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। जब भी कोई ग्राहक प्लॉट का रेट पूछने या देखने जाता है तो कॉलोनाइजर के लडक़े आसपास बने रहते हैं, वह ग्राहक के सामने दूसरा ग्राहक बनकर जाते हैं और उनके सामने ही सौदा फाइनल करने, चैक-कैश देने, प्लॉट का रेट बढऩे जैसी चर्चा करते हैं ताकि ग्राहक उनकी बातों में आ जाए।

3 माह से सिर्फ जांच ही चल रही

नपा सीएमओ पवन शर्मा ने आते ही मकरोनिया की 60 से अधिक अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस दिए 3 माह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। हालही में हुई अतिक्रमण की बड़ी कार्रवाई के बाद अब लोगों को प्रशासन से उम्मीद है कि शासन मकरोनिया में अवैध कॉलोनियों पर भी एक्शन ले।
-मकरोनिया में अवैध कॉलोनियों को लेकर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है, जिन कॉलोनाइजर को नोटिस दिए थे उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
पवन शर्मा, सीएमओ नपा मकरोनिया।

Hindi News / Sagar / बोर्ड पर नाम न ही बिजली, पानी की सुविधाएं और सवा एकड़ की अवैध कॉलोनी में बेचे जा रहे प्लॉट

ट्रेंडिंग वीडियो