scriptमैं कोई चोरी-छिपे काम नहीं करता, मेरे मन में जिस दिन होगा, तो सागर से चुनाव लड़ूंगा | Patrika News
सागर

मैं कोई चोरी-छिपे काम नहीं करता, मेरे मन में जिस दिन होगा, तो सागर से चुनाव लड़ूंगा

– खुरई में भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ना करने वाले लोगों को पार्टी स्वीकार करे न करे, मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा सागर. सागर की राजनीति वर्तमान में प्रदेश समेत पूरे देश की सुर्खियों में आ गई है। शनिवार को मोतीनगर क्षेत्र में आयोजित हुए दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री सह खुरई विधायक भूपेंद्र […]

सागरNov 10, 2024 / 06:27 pm

अभिलाष तिवारी

– खुरई में भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्रताड़ना करने वाले लोगों को पार्टी स्वीकार करे न करे, मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा

सागर. सागर की राजनीति वर्तमान में प्रदेश समेत पूरे देश की सुर्खियों में आ गई है। शनिवार को मोतीनगर क्षेत्र में आयोजित हुए दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री सह खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कोई चोरी-छिपे काम नहीं करता हूं, जिस दिन मेरे मन में होगा, तो सागर से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि दीपावली मिलन समारोह पूर्ण पारिवारिक कार्यक्रम है। इसको राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए।

तीन सूत्र दिए, बोले- विवाद से बचाना है तो मौन रहिए

दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री सिंह ने लोगों को सफलता के तीन सूत्र भी बताए। उन्होंने कहा कि यदि गरीबी दूर करनी है तो मेहनत करनी होगी। दान करके व्यक्ति पाप को कम कर सकता है या पुण्य लाभ भी कमा सकता है। मौन रहकर विवाद को खत्म कर सकता है।

मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा में पूर्व के वर्षों में हुए घटनाक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का इतना आतंक था कि कोई भी भाजपा से जुड़ा व्यक्ति पार्षद, सरपंच यहां तक की विधायक तक का फॉर्म नहीं भर सकता था। पार्टी ने मुझसे कहा कि खुरई विधानसभा से लड़ना है तो मैं तैयार हो गया। इसके बाद लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गया। पार्टी ने फिर बोला कि लोकसभा के पहले विधानसभा का चुनाव है। खुरई से एक बार फिर चुनाव लड़ो। मैं तैयार हो गया। हम लड़े और जीते लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के सामने हमला हुआ। लगभग 72 कार्यकर्ता घायल हुए थे, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्टी स्वीकार करे या न करे, मैं कभी भी स्वीकार नहीं करूंगा।

Hindi News / Sagar / मैं कोई चोरी-छिपे काम नहीं करता, मेरे मन में जिस दिन होगा, तो सागर से चुनाव लड़ूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो