scriptदो गैंगमैन, एक लोको पायलट सहित आधा दर्जन पॉजीटिव | Half a dozen positives including two gangmen, one loco pilot | Patrika News
सागर

दो गैंगमैन, एक लोको पायलट सहित आधा दर्जन पॉजीटिव

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

सागरMar 26, 2021 / 09:24 pm

sachendra tiwari

Half a dozen positives including two gangmen, one loco pilot

Half a dozen positives including two gangmen, one loco pilot

बीना. शहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा और अब रेल कर्मचारी इसकी चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को तीन रेलवे कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को 29 वर्षीय व 33 वर्षीय रेलवे गैंगमैन, इटारसी से ट्रेन लेकर आए 45 वर्षीय लोको पायलट सहित पावरग्रिड में पदस्थ 55 वर्षीय कर्मचारी, 45 वर्षीय पुरुष निवासी साईंधाम कॉलोनी जो सिरोंज प्रोफेसर हैं और गुरुवार शाम 45 वर्षीय पुरुष निवासी शिवाजी वार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई। बताया जा रहा है कि जिस गैंग का गैंगमेन पॉजीटिव निकला है उसके साथ करीब सौ कर्मचारी कार्य कर रहे थे और अब संपर्क में आने वाले सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है। सभी पॉजीटिव मरीजों को होम आइसोलेट कर परिवार के सदस्यों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है। चौबीस घंटे में आधा दर्जन मरीज सामने आए हैं। एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर उनके सैम्पल लिए जाने हैं, जिससे संक्रमण न फैल सके। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या अब 387 पर पहुंच गई है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही बरती जा रही है। लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Hindi News/ Sagar / दो गैंगमैन, एक लोको पायलट सहित आधा दर्जन पॉजीटिव

ट्रेंडिंग वीडियो