scriptपूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर सख्त वन विभाग, पहले क्लीनचिट, अब की बड़ी कार्रवाई | Forest department strict on former MLA Harvansh Singh Rathore clean chit now 34 trophies seized | Patrika News
सागर

पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर सख्त वन विभाग, पहले क्लीनचिट, अब की बड़ी कार्रवाई

Former BJP MLA Case: बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगले पर फिर पहुंची वन विभाग की टीम, जब्त की 34 ट्रॉफियां, आर्टिकल, पहले दी थी क्लीनचिट…

सागरJan 21, 2025 / 10:43 am

Sanjana Kumar

MP News

पूराव विधायक को पहले दी क्लीन चिट फिर की कार्रवाई

Former BJP MLA Case: बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगले पर सोमवार को एक बार फिर वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने बंगले से वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार 34 ट्रॉफियां, आर्टिकल जब्त किए हैं। वहीं जांच में 29 ट्रॉफियों के दस्तावेज वैध पाए जाने पर उन्हें वापस राठौर परिवार को सौंप दिया।
वन विभाग ने इसके पहले 13 जनवरी को राठौर बंगला पहुंचकर वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियों से संबंध दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की थी। वन विभाग के अनुसार राठौर बंगला में मौजूद ट्रॉफियों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण चौसिंगा, सांभर, चिकांरा आदि खाल, सींग व अन्य वन्यजीवों के अवशेषों से बनी ट्रॉफियां मिलीं थीं।

टीम ने दोपहर एक से शाम 5.30 बजे तक दस्तावेजों का परीक्षण किया और सभी दस्तावेजों को वैध बताते हुए राठौर फर्म को क्लीनचिट दे दी, लेकिन 7 दिन बाद अब उन्हीं ट्रॉफियों को अवैध घोषित करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Sagar / पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर सख्त वन विभाग, पहले क्लीनचिट, अब की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो