मनरेगा के तहत बनाए गए सरोवरों में दस हजार घन मीटर से ऊपर पानी होना चाहिए, लेकिन सही तरीके से भराव न होने से इतनी मात्रा में भी पानी नहीं रह पाता है। बारिश रुकते ही कई जगह तलहटी में पानी बचता है।
ब्लॉक में 17 सरोवर बनाए गए हैं। सभी तालाबों में पानी का भराव होता है, जो सिंचाई के कारण खाली हो जाते हैं। सरोवरों को क्षति न पहुंचे, इसलिए निरीक्षण किया जाता है। यदि किसान खेती कर रहे हैं, तो जांच की जाएगी।
टीआर निगम, एइ