ये है पूरा मामला
दरअसल, राहतगढ़ के कृषि उपज मंडी में स्थित खाद केंद्र पर खाद का वितरण किया जा रहा था। खाद पाने के लिए किसान लाइन लगाकर खड़े हुए थे। इसी दौरान लाइन में लगे कुछ किसान धक्का-मुक्की कर ‘पहले हमें खाद दो’ कहने लगे जिसे सुन बाकि किसान आक्रोशित हो गए। आक्रोशित किसान देखते ही देखते एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर लात, घूंसे और चप्पल चलाए और पास में रखी कुर्सियां भी तोड़ दी। यह भी पढ़े – गाय के बछड़े के टांगों के नीचे से निकल कर करते हैं लक्ष्मी पूजा पुलिस ने रोकी मारपीट
राहतगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप कर लड़ाई को शांत कराया। पुलिस ने इसके बाद लाइन लगवाकर टोकन के माध्यम से खाद का वितरण दोबारा चालू करवाया। बताया जा रहा है कि खाद केंद्र में 70 टन खाद का स्टॉक आया था। इसमें से 30 टन समिति को दे दिया गया था और बाकी 40 टन खाद किसानों में वितरित किया जा था।