scriptअग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में उत्साह, अब तक 6 हजार अभ्यर्थी हो चुके शामिल | Patrika News
सागर

अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में उत्साह, अब तक 6 हजार अभ्यर्थी हो चुके शामिल

सागर. ग्वालियर, सागर संभाग के 10 जिलों के युवाओं के लिए आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में 6 जनवरी से अब तक 6 हजार से ज्यादा युवा शामिल हो चुके हैं। शनिवार को भी 1102 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जिसमें से 414 युवाओं ने 1600 मीटर की निर्धारित दौड़ पास की और परीक्षा के […]

सागरJan 12, 2025 / 11:49 am

Murari Soni

सागर. ग्वालियर, सागर संभाग के 10 जिलों के युवाओं के लिए आयोजित हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में 6 जनवरी से अब तक 6 हजार से ज्यादा युवा शामिल हो चुके हैं। शनिवार को भी 1102 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जिसमें से 414 युवाओं ने 1600 मीटर की निर्धारित दौड़ पास की और परीक्षा के अगले चरण में पहुंचे।बहेरिया स्थित इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में देर रात 12 बजे से अभ्यर्थी के प्रवेश शुरू हुए। सेना की जनरल ड्यूटी, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ट्रेडसमेन आदि पदों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देते नजर आए। रात से शुरू हुई परीक्षा में दौड़ के बाद शारीरिक परीक्षण व मेडिकल की अन्य प्रक्रियाएं हुईं।
इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, टिकमगढ, छत्तरपुर, श्योपुर, सागर और निवाडी जिलों के युवाओं की सेना में 500 पदों पर जिला प्रशासन सागर और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन ने कहा कि भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार होता है।शनिवार को अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, कर्नल पंकज सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी अंगूरी ठाकुर, रामबाबू यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Sagar / अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में उत्साह, अब तक 6 हजार अभ्यर्थी हो चुके शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो