scriptसोयाबीन में नमी ज्यादा होने से समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे किसान, हो रहे परेशान | Patrika News
सागर

सोयाबीन में नमी ज्यादा होने से समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे किसान, हो रहे परेशान

किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने किया केन्द्र का निरीक्षण

सागरNov 22, 2024 / 11:49 am

sachendra tiwari

Farmers are not able to sell at support price due to high moisture in soybean, getting worried

सर्वेयर से जानकारी लेते हुए एसडीएम

बीना. समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर आए नए नियमों से किसान परेशान हैं और उपज की तौल करा पाना मुश्किल हो रहा है। इसकी शिकायत किसानों ने एसडीएम से भी की थी, जिसपर गुरुवार को बिहरना वेयरहाउस स्थित केन्द्र का उन्होंने निरीक्षण किया और किसानों की समस्याएं सुनीं।
किसान केन्द्र पर सोयाबीन लेकर पहुंच रहे हैं और नमी 12 प्रतिशत से ज्यादा आने पर सर्वेयर उपज को सुखाने की बात कह रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने इटावा समिति के खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां किसानों ने बताया कि नमी और मिट्टी बताकर सोयाबीन की तौल नहीं की जा रही है। इस संबंध में सर्वेयर का कहना था कि उपज में 12 प्रतिशत से ज्यादा नमी आ रही है। साथ ही कुछ किसान मिट्टी, कचरा वाला सोयाबीन लेकर आ रहे हैं, जिससे उसका सैंपल पास नहीं हो रहा है। सूखे और साफ सोयाबीन की ही खरीदी की जा रही है। एसडीएम ने भी किसानों से सोयाबीन साफ और सुखाकर लाने के लिए कहा है, जिससे परेशान न होना पड़े। साथ ही अधिकारियों से बात कर समस्या से अगवत कराया जाएगा, जिससे परेशानी न हो। केन्द्र पर कुछ किसान दो दिन से रुके हैं, उन्होंने बताया कि नमी ज्यादा होने पर सोयाबीन सुखा रहे हैं, लेकिन ढेरी में अलग-अलग जगह से सैंपल लेने पर नमी भी अलग-अलग ही आ रही है, इस समस्या का समाधान कैसे करें।
केन्द्र संचालकों को भी आ रही समस्या
किसानों के साथ-साथ ही केंद्र संचालक भी परेशान हैं। सर्वेयर के पास करने के बाद वह तौल कर रहे हैं, लेकिन वेयरहाउस में जमा करते समय जब अधिकारी सैंपल ले रहे हैं, तो दो प्रतिशत नमी ज्यादा आ रही है, जिससे परेशानी हो रही है।
अधिकारियों से की है बात
मार्फेड के अधिकारियों से चर्चा की थी जिसपर उनका कहना है कि 12 प्रतिशत नमी और 2 प्रतिशत तक मिट्टी वाला सोयाबीन खरीदा जा सकता है, इसलिए किसानों से साफ और सूखा हुआ सोयाबीन लाने के लिए कहा है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / सोयाबीन में नमी ज्यादा होने से समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पा रहे किसान, हो रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो