किसानों के साथ-साथ ही केंद्र संचालक भी परेशान हैं। सर्वेयर के पास करने के बाद वह तौल कर रहे हैं, लेकिन वेयरहाउस में जमा करते समय जब अधिकारी सैंपल ले रहे हैं, तो दो प्रतिशत नमी ज्यादा आ रही है, जिससे परेशानी हो रही है।
मार्फेड के अधिकारियों से चर्चा की थी जिसपर उनका कहना है कि 12 प्रतिशत नमी और 2 प्रतिशत तक मिट्टी वाला सोयाबीन खरीदा जा सकता है, इसलिए किसानों से साफ और सूखा हुआ सोयाबीन लाने के लिए कहा है।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना