श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ गंगा आरती का आयोजन
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की और जयकारे लगाए। आरती के दौरान पंडित-पुजारियों के मंत्रोच्चार से चकराघाट परिसर के चारों तरफ धार्मिक माहौल बन गया।
लाखा बंजारा झील के संरक्षण के लिए नगर निगम द्वारा सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस सोमवार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की और जयकारे लगाए। आरती के दौरान पंडित-पुजारियों के मंत्रोच्चार से चकराघाट परिसर के चारों तरफ धार्मिक माहौल बन गया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सागर को अच्छी रैंक मिले इसलिए इस तरह के आयोजन कि जरूरत है। लोग समझें कि शहर हमारा है, इसे साफ-स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम की नहीं है, बल्कि शहर के लोग भी भागीदारी बनें। सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए सहभागिता निभाएं। गंगा आरती के दौरान पंडित-पुजारियों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
Hindi News / Sagar / श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ गंगा आरती का आयोजन