वहीं, महासंघ ने दूसरे ज्ञापन के माध्यम बताया कि कुछ दिनों से मंडी बंद है, जिससे हम्माल परेशान हैं और परिवार का भरण-पोषण करने उन्हें न्यूनतम मजदूरी दी जाए, मंडी को शीघ्र खोला जाए, जिससे किसानों को उपज के उचित दाम मिल सकें। किसानों और हम्मालों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे।